Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कोहिमा » मौसम

कोहिमा मौसम

कोहिमा में नम उप उष्‍णकटिबंधीय जलवायु रहती है जो साल के अधिकाश: दौर में वातावरण को सुखद रखती है।

गर्मी

( मार्च से मई ) कोहिमा शहर गर्मियों के मौसम ज्‍यादा से ज्‍यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है, मार्च से मई के दौरान यहां का मौसम अच्‍छा रहता है और अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता हैं।

मानसून

( जून से सितम्‍बर ) जापफु बरेल चौराहे का हिस्‍सा होने के कारण कोहिमा में जून से सितम्‍बर के दौरान भारी वर्षा होती है। मानसून की अवधि में यहां हर महीने होने वाली औसतन बारिश 300 मिमी. है। वर्षा इस शहर में प्राकृतिक सौदंर्य को और बढ़ाती है जिसे देखने में काफी अच्‍छा लगता है।

सर्दी

( नवंम्‍बर से फरवरी ) कोहिमा में भयंकर सर्दियां पड़ती हैं क्‍योकि यह शहर काफी ऊंचाई पर बसा हुआ है और नवंबर के महीने में यहां का तापमान काफी गिर जाता है जो फरवरी तक कम ही रहता है। कभी - कभार होने वाली बारिश के साथ, कोहिमा का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। सर्दियों में कोहिमा के मुख्‍य त्‍यौहार हॉर्नबिल का आयोजन किया जाता है।