Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कोणार्क » मौसम

कोणार्क मौसम

कोणार्क आने का सबसे बढ़िया मौसम अक्टूबर से मार्च के महीनों के बीच का होता है। इस दौरान मौसम ठंडा और सुहावना रहता है। ज्यादातर समय तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इसलिये कोणार्क की यात्रा के लिये सर्वश्रेष्ठ मौसम सर्दियों का मौसम है।

गर्मी

कोमार्क में विशेष रूप से ऊष्णकटिबन्धीय मौसम रहता है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के साथ-साथ गर्मियों के महीने काफी गर्म और चिपचिपे होते हैं। झुलसा देने वाली गर्मी के कारण पर्यटकों को मार्च से लेकर जून तक पड़ने वाली गर्मियों के दौरान यहाँ न आने सलाह दी जाती है।

मानसून

कोणार्क में मॉनसून का मौसम जुलाई से शुरू होकर सितम्बर के अन्त तक या अकटूबर के शुरूआत तक जारी रहता है। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून जून से बारिश की शुरुआत कर लोगों को राहत पहुँचाता है। जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक वर्षा होती है। मॉनसून के मौसम के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।

सर्दी

कोणार्क की सर्दियाँ सुहावनी होती हैं। सर्दियाँ अक्टूबर के महीने से शुरू होकर फरवरी के अन्त तक जारी रहती हैं। पारा काफी नीचे उतर जाता है और दिसम्बर और जनवरी के महीनों में न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। इस दौरान कोणार्क आने वाले पर्यटकों को ऊनी कपड़े लाने की सलाह दी जाती है।