Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कोटागिरी » मौसम

कोटागिरी मौसम

कोटागिरी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा सीजन गर्मियों के दौरान रहता है, जब न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी। 15 से 20 के मध्य का तापमान होने का मतलब है कि कोटागिरी में आपके अनुभवों व मजे पर मौसम का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। गर्मियां मार्च से शुरू होती हैं तथा मई तक चलती हैं। कोटागिरी की यात्रा के लिए यही समय सबसे अच्छा समय होता है।

गर्मी

कोटागिरी की यात्रा के लिए गर्मियां,वर्ष का सबसे अच्छा मौसम हैं। इस समय तापमान सहन करने योग्य होता है और यह तथ्य कि ज्यादा कुहरा भी नहीं रहता, कोटागिरी में मिलने वाले दृश्यों को देखने का भी मार्ग प्रशस्त करती है। गर्मियों के दौरान कोटागिरी का तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहता है।

मानसून

मानसून के दौरान कोटागिरी की यात्रा नहीं करनी चाहिए। हालांकि एल्क व कैथरीन वाटर फाँल्स इसके अपवाद हैं, क्योंकि इनकी असली खूबसूरती इसी मौसम में देखने को मिलती है। औसत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन रात के समय यह न्यूनतम 2 डिग्री तक नीचे जा सकता है।

सर्दी

दक्षिण भारत के ज्यादातर अन्य हिल स्टेशनों की भांति ही, कोटागिरी भी सर्दियों के लिए कुख्यात है। कोटागिरी में सर्दियां दिसम्बर से फरवरी तक पड़ती हैं। सर्दियों के दौरान औसत तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन कभी- कभी यह 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। कहने की जरूरत नहीं, कि इस मौसम के दौरान कोटागिरी की यात्रा से बचना चाहिए।