Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कृष्‍णागिरि » मौसम

कृष्‍णागिरि मौसम

कृष्‍णागिरि की सैर का सबसे अच्‍छा मौसम गर्मी के दिनों में होता है, जब आप वहां जाकर ताजे रस भरे आमों का स्‍वाद चख सकते है। वैसे मानसून के बाद जाएं तो बेहतर रहेगा, क्‍योंकि इस अवधि में आप वहां के पर्यटन स्‍थलों को अच्‍छी तरह देख सकते है। फरवरी का महीना, कृष्‍णागिरि की सैर का आदर्श महीना होता है।

गर्मी

कृष्‍णागिरि का मौसम गर्मियों के दौरान अधिक गर्म नहीं रहता है। इस अवधि में यहां का तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। कृष्‍णागिरि में गर्मियों के दौरान ग र्मी पड़ती है लेकिन उत्‍तरभारत की तरह परेशान कर देने वाली नहीं होती है। फिर भी पर्यटकों को गर्मियों के दिनों में सैर से बचना चाहिए। अप्रैल और मई में सबसे ज्‍यादा गर्म मौसम रहता है।

मानसून

कृष्‍णागिरि में जुलाई और सितम्‍बर में भारी मात्रा में बारिश होती है। अन्‍य उष्‍णकटिबंधयीय क्षेत्रों की तरह, कृष्‍णागिरि में बहुत मूसलाधार बारिश नहीं होती है। इस दौरान मौसम सुखद होता है और प्रकृति के सुंदर नजारे देखने को मिलते है। यहां का तापमान भी मानसून के दिनों में सुखद रहता है। पर्यटक इस मौसम में कृष्‍णागिरि की सैर पर आ सकते है।

सर्दी

कृष्‍णागिरि में दिसम्‍बर से फरवरी तक सर्दी का मौसम रहता है। इस दौरान यहां का तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस रहता है। हल्‍की गुनगुनी धूप में यहां की सैर पर्यटकों को अच्‍छी लगती है।