Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कुंभकोणम » मौसम

कुंभकोणम मौसम

कुंभकोणम में सर्दियों का मौसम दिसम्बर से फरवरी के बीच होता है। हलाँकि दक्षिण भारत के ज्यादातर शहरों की भाँति कुंभकोणम में भी सर्दियाँ बहुत ठंडी नहीं होती। सर्दियाँ हल्की ठंडी और सुहावनी होती हैं और तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। शाम को हल्के जैकेट या स्वेटर की आवश्यकता पड़ सकती है।

गर्मी

कुंभकोणम में गर्मियों का मौसम मार्च में शुरू होकर मई तक रहता है। इस दौरान मौसम बहुत गर्म और चिपचिपा होता है। कुंभकोणम में गर्मियाँ काफी शुष्क भी रहती हैं। तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। शहर में आने के यह अनुकूल समय नहीं है क्योंकि इस समय सूरज की गर्मी से चक्कर आ सकते हैं और शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

मानसून

मॉनसून जून के मध्य में शुरू होकर अगस्त तक जारी रहता है। शहर में मध्यम से भारी वर्षा होती है। इस दौरान तापमान काफी गिर जाता है जिससे मौसम सुहावना हो जाता है। हलाँकि बारिश के कारण इस दौरान कुंभकोणम में घूमना फिरना सम्भव नहीं हो पाता है। शहर में हल्की फुल्की पर्यटक गतिविधियाँ दिखाई देती हैं लेकिन बहुत सीमित स्तर पर क्योकि बारिश सारा माजा किरकिरा कर देती है।

सर्दी

कुंभकोणम में सर्दियों का मौसम दिसम्बर से फरवरी के बीच होता है। हलाँकि दक्षिण भारत के ज्यादातर शहरों की भाँति कुंभकोणम में भी सर्दियाँ बहुत ठंडी नहीं होती। सर्दियाँ हल्की ठंडी और सुहावनी होती हैं और तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। शाम को हल्के जैकेट या स्वेटर की आवश्यकता पड़ सकती है।