Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» महाबलीपुरम

महाबलीपुरम पर्यटन - समुद्र किनारे सुंदर दृश्‍य

39

महाबलीपुरम को आधिकारिक तौर पर मामाल्‍लापुरम के नाम से जाना जाता है जो तमिलनाडु राज्‍य के कांचीपुरम शहर में स्थित है। इस शहर को 7 वीं शताब्‍दी के पल्‍लव वंश के शासन के दौरान बंदरगाह शहर के रूप में जाना जाता है जिसका निर्माण 7 वीं से 9 वीं शताब्‍दी के बीच हुआ था।

इस शहर में कई ऐतिहासिक स्‍मारक मौजूद है। इन स्‍मारकों को यूनेस्‍को विश्‍व विरासत स्‍थल के रूप में वर्गीकृत किया गया है। महाबलीपुरम, बंगाल की खाड़ी के सामने स्थित है और कोरोमंडल तट पर स्थित है। पल्‍लव वंश के स्‍वर्ण युग के दौरान, 650 - 750 ई. में महाबलीपुरम में कला, वास्‍तुकला, कविता, ड्रामा, और अन्‍य सांस्‍कृतिक पहचान वाले पहलुओं को बढ़ावा दिया गया था, जिन्‍हे आज भी यहां देखा जा सकता है।

महाबलीपुरम और उसके आसपास स्थित पर्यटन स्‍थल

जैसा कि तथ्‍यों से पता चलता है कि महाबलीपुरम को पल्‍लव वंश के दौरान काफी विकसित किया गया था। महाबलीपुरम में पत्‍थरों को काटकर बनाई गई चट्टानें, चांदी से चमकते रेतीले तट, वृक्ष, और एक चट्टान पर बने नक्‍काशीदार मंदिर आदि स्‍थान पर्यटकों के लिए सदैव आकर्षक का केंद्र रहे है। महाबलीपुरम में पर्यटकों के देखने के लिए कई आकर्षक स्‍थल है और इनमें से कृष्‍णा मंडपम, पांच रथ, वाराह मंडपम और शोर मंदिर शामिल है।

इस स्‍थान से चोलामदल आर्टिस्‍ट गांव भी मात्र 30 किमी. की दूरी पर स्थित है, यहां आकर कई प्रकार के चित्र, क्राफ्टी आर्टिकल और शिलालेख देखे जा सकते है। महाबलीपुरम समुद्र तट का पल्‍लव वंश के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है और पर्यटक इन समुद्र तटों की सैर सुबह से शाम तक कर सकते है।

यहां का समुद्र तट, शहर से 5 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहां एक मंदिर भी स्थित है जो देवी दुर्गा को समर्पित है। इसक अलावा, यहां एक टाइगर गुफा और घडि़याल बैंक भी है जो पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध पिकनिक स्‍थल है।

महाबलीपुरम तक कैसे पहुंचे

महाबलीपुरम, राज्‍य और देश के कई शहरों और राज्‍यों से यातायात के विभिन्‍न साधनों द्वारा अच्‍छी तरह से जुड़ा हुआ है। महाबलीपुरम में सैर करने के टैक्‍सी भी मिल जाती है। महाबलीपुरम तक एयर, ट्रेन और बस के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां के स्‍थानीय लोग तमिल या अंग्रेजी में बात करते है।

महाबलीपुरम का मौसम

समुद्र तट के नजदीक स्थित होने कारण यहां की जलवायु आर्द्र रहती है।

 

महाबलीपुरम इसलिए है प्रसिद्ध

महाबलीपुरम मौसम

घूमने का सही मौसम महाबलीपुरम

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें महाबलीपुरम

  • सड़क मार्ग
    महाबलीपुरम, राज्‍य से प्राईवेट और सरकारी बसों के द्वारा अच्‍छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां से चेन्‍नई तक के लिए नियमित रूप से बसें चलती है। तमिलनाडु पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस सर्विस के द्वारा यहां दिन में कई बसें चलती है। 2004 में आई सुनामी के कारण, यहां कई रास्‍ते खराब हो गए थे लेकिन फिर भी यहां आसानी से सैर करने आया जा सकता है।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    महाबलीपुरम का नजदीकी रेलवे स्‍टेशन चेंगालपट्टु में स्थित है जो मात्र 29 किमी. दूर स्थित है। इसके अलावा, महाबलीपुरम के लिए चेन्‍नई रेलवे स्‍टेशन भी पास पड़ता है। इस रेलवे स्‍टेशन से महाबलीपुरम तक के लिए प्राईवेट टैक्‍सी 1400 रूपए लेती है। वहीं चेंगालपट्ट से महाबलीपुरम तक के लिए टैक्‍सी का किराया 600 रूपए लगता है।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    महाबलीपुरम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट, चेन्‍नई एयरपोर्ट है जो 54 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट देश के कई हिस्‍सों से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां से श्री लंका, दुबई, सिंगापुर आदि के लिए उड़ाने भरी जाती है। यहां से महाबलीपुरम तक के लिए प्राईवेट टैक्‍सी 1200 रूपए लेती है।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
19 Apr,Fri
Return On
20 Apr,Sat
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
19 Apr,Fri
Check Out
20 Apr,Sat
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
19 Apr,Fri
Return On
20 Apr,Sat