Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » महाबलीपुरम » मौसम

महाबलीपुरम मौसम

महाबलीपुरम की यात्रा का सबसे अचछा समय नबंवर से फरवरी के दौरान होता है। इस अवधि में पर्यटक आसानी से सभी स्‍थलों की सैर कर सकते है और कई आउटडोर एक्‍ट‍ीविटी भी कर सकते है।

गर्मी

महाबलीपुरम में गर्मी का मौसम मार्च से जून तक रहता है। इस दौरान मौसम गर्म और आर्द्र रहता है। तापमान लगभग 21 से 42 डिग्री सेल्सियस रहता है। गर्मी के तट की सैर आरामदायक होती है लेकिन इस दौरान अन्‍य स्‍थानों की सैर मुश्किल होती है, ऐसे में इस मौसम में सैर पर कतई न आएं।

मानसून

महाबलीपुरम में मानसून के दौरान बहुत आर्द्रता रहती है, तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहता है। बारिश, भारी बौछार के साथ आती है। पर्यटक इस मौसम में महाबलीपुरम की यात्रा न ही करें तो बेहतर वरना साथ में रेनकोट और छाता लाने की जरूरत है।  

सर्दी

महाबलीपुरम में सर्दी का मौसम अक्‍टूबर से फरवरी तक रहता है। इस दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। इस मौसम में यात्रा के दौरान मंदिर, उत्‍सवों आदि का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है।