Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » मांडू » मौसम

मांडू मौसम

किसी भी पर्यटन स्‍थल की यात्रा का समय कई कारकों पर निर्भर करता है। मांडू में सैर का सबसे अच्‍छा समय मार्च से जुलाई के बीच होता है। गणेश चतुर्थी के दौरान यानि सितम्‍बर से अक्‍टूबर के बीच भी यहां भारी संख्‍या में पर्यटक आते है। यहां धूमधाम से त्‍यौहार को मनाया जाता है।

गर्मी

मांडू समुद्र तल से दो हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है जिसके कारण मांडू में मौसम, मैदानी इलाकों की अपेक्षा ठंडा रहता है। गर्मियां यहां मार्च से जून तक पड़ती है और इस दौरान तापमान 35 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।

मानसून

मांडू में मानसून खूबसूरत समय होता है। इस दौरान पूरा मांडू एक नई आभा में डूब जाता है और जगमगा उठता है। इस अवधि में मांडू आना सबसे उचित होता है, इस दौरान पर्यटक धूप की गर्मी के बिना आराम से घूम सकते है।

सर्दी

सर्दी के दिन, मांडू की सैर के लिए काफी अच्‍छे होते है। यह मौसम यात्रा के लिए सबसे सुकुन भरा होता है। इस दौरान तापमान 22 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। बच्‍चों की सर्दियों की छुट्टियों के दौरान पूरे परिवार के साथ भ्रमण के लिए आया जा सकता है।