Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » मुदुमलाई » मौसम

मुदुमलाई मौसम

मौसम के लिहाज से मुदुमलाई आने का सर्वश्रेष्ठ समय दिसम्बर से फरवरी के बीच का होता है जो ट्रेकिंग तथा घूमने फिरने के अनुकूल होता है। जून में यहाँ आना अच्छा विकल्प है। अक्तूबर और नवम्बर की भारी बारिश ट्रेकिंग में बाधा होती है और शुष्क मौसम में मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान आम जनता के लिये बन्द रह सकता है।

गर्मी

मुदुमलाई में गर्मियाँ शुष्क होती है। जंगल पतझड़ होने के कारण पर्णविहीन हो जाते हैं और जानवरों को पानी के स्रोतों के पास देखा जा सकता है। गर्मियों के दौरान छिटपुट स्थानों में जंगल की आग (दावानल) को भी देखा जा सकता है। इस दौरान आने वाले पर्यटकों को हल्के कपड़े, पैन्ट, जूते और सनसक्रीन जैसी वस्तुओं को अवश्य लाना चाहिये।

मानसून

मॉनसून के दौरान तापमान अक्सर 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। मुदुमलाई में बारिश निरन्तर नहीं होती और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की सम्भावना रहती है। इस दौरान छाता, विन्डचीटर. जीन्स और टी-शर्ट लाने की सलाह दी जाती है।

सर्दी

इस मौमस के दौरान आप साफ आसमान, सुहावनी ठण्डी रातों और धूप वाले दिन पा सकते हैं। इस दौरान सुबहें के समय अक्सर धुन्ध वाली होती हैं। चूँकि शाम के समय काफी ठण्डा हो जाता है इसलिये सामान्य कपड़ो के साथ-साथ स्वेटर लाने की भी सलाह दी जाती है।