Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » मसूरी » मौसम

मसूरी मौसम

मसूरी हिल स्‍टेशन को घूमने का सबसे अच्‍छा समय मार्च से जून और सितम्‍बर से नवंबर के बीच का होता है। जो पर्यटक, पानी के खेलों और साहसिक गतिविधियों में रूचि रखते हैं, उन्‍हे गर्मियों के मौसम में आना चाहिए। गर्मियों का मौसम यहां पर रॉक क्‍लाईम्बिंग, ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए सबसे उम्‍दा होता है। वॉटर रॉफ्टिंग करने का सबसे अच्‍छा समय मानसून के बाद का होता है जो सितम्‍बर से नवंबर के बीच का दौर होता है।

गर्मी

( मार्च से जून ) मसूरी क्षेत्र में गर्मी का मौसम मार्च से जून के बीच तक रहता है। गर्मियों के दौरान, यहां की जलवायु शांत और ठंडी रहती है, इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहता है।

मानसून

( जून से सितम्‍बर ) मसूरी में मानसून के दौरान मध्‍यम वर्षा होती है, मानसून का मौसम जून से सितम्‍बर तक रहता है।

सर्दी

( दिसम्‍बर से फरवरी ) मसूरी में सर्दियों का मौसम दिसम्‍बर से शुरू होकर फरवरी तक चलता है। इस समय, मसूरी का तापमान गिरकर शून्‍य तक पहुंच जाता है। इस क्षेत्र में इस दौरान भारी हिमपात होता है और इसके फलस्‍वरूप रास्‍ते और सड़के जाम हो जाती हैं। इस दौरान सैर पर आने वाले पर्यटकों को ऊनी कपड़े साथ लाने की सलाह दी जाती है।