Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » नागौर » मौसम

नागौर मौसम

अक्‍टूबर और नवंबर के दौरान मौसम सर्द होता है। अत: नागौर शहर की सैर और छुट्टियां बिताने के लिए यही समय सबसे उत्‍तम है।

गर्मी

( मार्च से जून ) : मार्च का महीना, गर्मियों के शुरू होने की दस्‍तक दे देता है जो जून के अंत तक पड़ती हैं। इस दौरान यहां का अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान क्रमश: 47 और 35 डिग्री सेल्सियस होता है। मई पूरे साल के दौरान सबसे गर्म महीना होता है।

मानसून

( जुलाई से सितम्‍बर ) : नागौर में मानसून की शुरूआत जुलाई के महीने से हो जाती है और सितम्‍बर के अंत तक चलती है। मानसून के दौरान नागौर में अनियमित और न समझी जा सकने वाली बारिश होती है।

सर्दी

( दिसम्‍बर से फरवरी ) : नागौर जिला सर्दियों का लुत्‍फ दिसम्‍बर से लेकर फरवरी के महीने तक उठाता है। इस दौरान यहां का अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 5 डिग्री सेल्सियस होता है।