Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » नाथद्वार » मौसम

नाथद्वार मौसम

नाथद्वार जाने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वह यहाँ अक्टूबर से मार्च के बीच जाएँ क्योंकि इस दौरान यहाँ का मौसम काफी सुहाना रहता है। जुलाई से सितम्बर का समय भी छोटे ट्रिप बनाने का और नाथद्वार में मंदिर घूमने का सही समय है।

गर्मी

(मार्च से जून): नाथद्वार में मार्च से शुरू होकर जून तक गर्मी का मौसम रहता है। इस समय यहाँ का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेड और 27 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। इस मौसम के सबसे गर्म महीने अप्रैल और मई होते हैं।

मानसून

(जुलाई से सितम्बर): नाथद्वार में मानसून की शुरुआत जुलाई में होकर सितम्बर तक चलती है। इस दौरान यहाँ पर हल्की बारिश भी होती है। बारिश के कारण यह जगह काफी हरा भरा हो जाता है।

सर्दी

(दिसम्बर से फरवरी): नाथद्वार में दिसम्बर के महीने से ठण्ड की शुरुआत होती है जो फरवरी तक रहती है। इस दौरान यहाँ अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड और 9 डिग्री सेंटीग्रेड रेकॉर्ड किया गया है।