Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »विदेश का नहीं बल्कि ये है देश का सबसे मॉडर्न हाईवे, तीन राज्यों को करेगा कवर

विदेश का नहीं बल्कि ये है देश का सबसे मॉडर्न हाईवे, तीन राज्यों को करेगा कवर

किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए राही को एक रास्ते की जरूरत पड़ती है और अगर वो रास्ता ही शानदार हो तो सफर का आनंद तो भाई खूब मजे से आने वाला है। कुछ ऐसा ही है भारत का एक हाईवे, जो आपको बिल्कुल मॉडर्न हाईवे सा लगेगा। अगर आप पहली बार इसकी तस्वीरें देखेंगे तो आपको लगेगा ही नहीं ये भारत का है बल्कि इसे देखने पर आपके मुंह से पहली बार यही निकलेगा कि ये कोई विदेशी हाईवे है।

आज आपको हम एक ऐसे हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर भारत का पहला मॉडर्न हाईवे कहा जाए तो गलत नहीं होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं अंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेसवे की। पंजाब में बने 6 लेन वाले इस मॉडर्न हाईवे की दिल जीतने वाली तस्वीरें खुद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शेयर की हैं।

313 किमी. लंबा है हाईवे

313 किमी. लंबा है हाईवे

यह एक्सप्रेसवे 313 किमी. लंबा होगा और हरियाणा के 8 जिले कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ से होकर गुजरेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हाईवे के बन जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान का भी पूरा रूप बदल जाने वाला है। यह कॉरिडोर पूरी तरीके से एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा, जो बिल्कुल विदेशों में देखा जाता है।

9500 करोड़ की लागत से बन रहा है हाईवे

9500 करोड़ की लागत से बन रहा है हाईवे

इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 9500 करोड़ रुपये की लागत खर्च की जा रही है। अंबाला-कोटपुतली हाईवे हरियाणा के 8 जिलों में पड़ने वाले 112 गांवों से होकर गुजरेगा। यह हाईवे नरनौल बाइपास और NH-148B से गुजरता है जो कोटपुतली के समीप पनियाला में दिल्ली-जयपुर हाईवे से मिलता है।

हाईवे पर जरूरी फैसिलिटी की सुविधा भी उपलब्ध

हाईवे पर जरूरी फैसिलिटी की सुविधा भी उपलब्ध

इस हाईवे पर सफर करने वाले लोगों का भी खास ख्याल रखा गया है। इस पूरे हाईवे के 6 स्थानों पर यात्रियों के जरूरी फैसिलिटी रखी गई है। इसमें टॉयलेट, ट्रॉमा सेंटर, पेट्रोल पंप, कियोस्क रेस्टोरेंट, ढाबा और चिल्ड्रन पार्क आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर पार्किंग के लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है।

2 मेन टोल प्लाजा व 8 रोडओवर ब्रिज

2 मेन टोल प्लाजा व 8 रोडओवर ब्रिज

इसके अलावा अगर कोई गलती से सड़क पर आ गया या फिर बीच हाइवे में से कोई गाड़ी बाहर निकालना चाहता है तो उसके लिए 16 जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे हाईवे पर 2 मेन टोल प्लाजा और 8 रोडओवर ब्रिज भी बनाए गए हैं। इस हाइवे के बनने से अंबाला से जयपुर का फासला भी काफी कम हो जाएगा और यहां के लोग काफी समय में इस दूरी को तय कर पाएंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X