Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC's Gift: अब सीनियर सिटीजन को मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ, यह है तरीका...

IRCTC's Gift: अब सीनियर सिटीजन को मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ, यह है तरीका...

आईआरसीटीसी हमेशा से ही अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कोई न कोई नया कदम उठाता रहा है। ऐसे में इस बार रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन को एक उपहार दिया गया है। अब सीनियर्स को कंफर्म लोअर बर्थ दी जाएगी, ताकि उन्हें यात्रा करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, और वे अपनी यात्रा की सुगमता के साथ पूरा कर सकें।

irctc

क्या है तरीका

एक यात्री के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए आईआरसीटीसी की ओर से ट्वीट किया गया था, "सामान्य कोटे में आप लोअर बर्थ के लिए वरीयता दे सकते हैं लेकिन बर्थ का आवंटन उपलब्धता पर निर्भर करता है. उसके बाद आपको रिजर्वेशन च्वाइस Book only if lower berth is allotted का चयन करना होगा।" इसके बाद आईआरसीटीसी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "कृपया ध्यान दें कि सामान्य कोटे में निचली बर्थ का आवंटन पूरी तरह से उपलब्धता पर निर्भर करता है और इसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है। इसके अलावा आप on duty टीटीई से संपर्क कर सकते हैं जो जरूरतमंदों को खाली लोअर बर्थ उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत हैं।"

क्या है नियम

अगर रेलवे के नियमों की बात की जाए तो सभी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्लीपर क्लास में प्रति कोच छह लोअर बर्थ और थर्ड AC व सेकंड AC में प्रत्येक कोच 3 लोअर बर्थ निर्धारित किया गया है। इसके विपरीत अगर महिलाओं की बात की जाए तो 45 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला व गर्भवती महिलाओं के लिए राजधानी, दुरंतो व पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेनों की थर्ड एसी में छह बर्थ और मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित की गई है।

irctc

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X