Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आज से खुल रहा India-Bhutan Border, अब पर्यटक कर सकेंगे भूटान का दीदार

आज से खुल रहा India-Bhutan Border, अब पर्यटक कर सकेंगे भूटान का दीदार

आज से भारतीय पर्यटक भूटान की दीदार कर सकेंगे। दरअसल, ढाई साल बाद कोरोना महामारी के चलते दोनों देश के पर्यटक एक-दूसरे के यहां नहीं जा पा रहे थे, लेकिन आज यानी 23 सितम्बर से दोनों देश के पर्यटक एक-दूसरे के यहां जा पाएंगे। दरअसल, देश के पूर्वोत्तर राज्य असम की सीमा से सटे भूटान बॉर्डर को आज से खोल दिया गया है।

ढाई साल बाद खुला द्वार

इस संबंध में गृह और सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय के हिमालयी साम्राज्य के निदेशक (कानून और व्यवस्था) ताशी पेनजोर के नेतृत्व में BTC के अधिकारियों और भूटानी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को बैठक की गई थी, जिसमें आज के दिन बॉर्डर के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। इस मामले में भूटान सरकार का कहना है कि एक शर्त के साथ सीमाओं को फिर से खोला जा रहा है कि फिर से कोरोना महामारी की स्थिति खराब ना हो।

bhutan tourism
आज से भारतीय पर्यटक भूटान की दीदार कर सकेंगे। दरअसल, ढाई साल बाद आज यानी 23 सितम्बर से दोनों देश के पर्यटक एक-दूसरे के यहां जा पाएंगे।
India-Bhutan Border opened from today, Now Tourists will be able to Visit in this Country. Read on.

भूटान का दीदार करने की अपील

ताशी पेनजोर ने कहा कि भारतीय पर्यटक अब भूटान की यात्रा कर सकते हैं और आने वाले सभी पर्यटकों से आग्रह भी है कि भूटान के विभिन्न स्थानों की सैर करें। लेकिन बीते कुछ समय से महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था, पर अब ऐसा नहीं होगा दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग आपस में संपर्क रख सकेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच भी आपसी सामंजस्य स्थापित होगा।

पर्यटकों के लिए काफी सुविधाएं

भूटान सरकार की ओर से भारतीय पर्यटकों के लिए इको-टूरिज्म, बर्ड-वाचिंग और अन्य पैकेजों की योजना बनाई गई है। साथ ही पर्यटकों की निर्बाध आवाजाही के लिए एक मानक भी तैयार किया गया है, जिससे आने पर्यटकों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इस मामले में पेनजोर ने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि भूटान का दौरा करते समय सभी यात्री अपना मतदाता पहचान पत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज साथ लेकर आएं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X