Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Navratri Special! IRCTC की ओर से कटरा के लिए निकाला गया 5 दिन का पैकेज

Navratri Special! IRCTC की ओर से कटरा के लिए निकाला गया 5 दिन का पैकेज

कटरा का नाम सुनते ही हमारे मन में माता वैष्णो देवी का पिण्डी दर्शन हमारे मन में चित्रित होने लगता है। मानिए जैसे माता सामने से प्रकट होकर अपने भक्तों को दर्शन दे रही हों। ऐसे में मन में एक बार तो जरूर आता है कि एक बार माता के दर्शन करके आते हैं लेकिन ना समय मिल पाता है और ना जिम्मेदारियों से छुट्टी। ऐसे में हमारे मन की बात, मन में ही रह जाती है।

नवरात्रि पर्व पर कटरा के लिए पैकेज

नवरात्रि पर्व पर कटरा के लिए पैकेज

ऐसे में अगर नवरात्रि की बात की जाए तो कुछ ही दिनों में नवरात्रि का पावन पर्व आने वाला है, जिसको लेकर IRCTC की ओर से एक पैकेज निकाला गया है, जिससे सारी जिम्मेदारी IRCTC निभाएगा। यानी कि आपके रहने-खाने और ट्रांसपोटेशन का सारा जिम्मा रेलवे का होगा। ऐसे में आपको चंद पैसे देने होंगे।

माता वैष्णो देवी यात्रा टूर पैकेज का टिकट मूल्य

माता वैष्णो देवी यात्रा टूर पैकेज का टिकट मूल्य

दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा 30 सितंबर से माता वैष्णो देवी यात्रा टूर पैकेज (Mata Vaishno Devi Yatra Tour Package) शुरू की जा रही है। ऐसे में भक्तों के लिए निकाला गया यह पैकेज बेहद अच्छी खबर लेकर आया है। यह पैकेज 5 दिनों के लिए होगा, जिसके लिए ट्रेन (3AC) के टिकट का मूल्य 13,790 रुपये (Single Share), 11,990 रुपये (Double/Triple Share) और 10,795 रुपये (Child 5-11 Years) प्रति व्यक्ति तय किया गया है। इसके अलावा भक्तों के लिए यह बुकिंग को आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा Paytm, Razorpay, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट का विकल्प बनाया गया है, जिससे आसानी से पेमेंट की जा सकती है।

माता वैष्णो देवी टूर पैकेज का रूट मैप

माता वैष्णो देवी टूर पैकेज का रूट मैप

रूट मैप - दिल्ली - कटरा वष्णोदेवी - दिल्ली

बोर्डिंग - दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद व लुधियाना।

पहला दिन - दिल्ली सफदरगंज से शाम 7:00 बजे ट्रेन चलेगी और इस दिन रात का खाना भी यात्रियों को दिया जाएगा।
दूसरा दिन - यात्रियों को सुबह का नाश्ता दिया जाएगा। वहीं, सुबह 10 बजे ट्रेन कटरा पहुंचेगी, जिसके बाद यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा। जहां से लंच करने के बाद थोड़ा आराम कर शाम को माता के भवन के चढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
तीसरा दिन - माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद आपको शाम तक कटरा वापिस आ जाएंगे।
चौथा दिन - होटल में नाश्ता करके चेकऑउट करें और कटरा रेलवे स्टेशन के लिए निकल जाए, जहां शाम 4:00 बजे आपको दिल्ली के लिए ट्रेन मिलेगी। ट्रेन में ही आपके खाने की व्यवस्था रहेगी और आप पूरी रात ट्रेन में सफर करेंगे।
पांचवां दिन - ट्रेन में ही आपको सुबह का चाय-नाश्ता दिया जाएगा और तब तक आप दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुके होंगे और यहां आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

Read more about: irctc katra jammu vaishno devi temple
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X