Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Tirumala Balaji Darshanam Tour Package: 4 दिवसीय दक्षिण दर्शन, तिरुपति से लेकर तिरुचनूर मंदिर तक सब कुछ

Tirumala Balaji Darshanam Tour Package: 4 दिवसीय दक्षिण दर्शन, तिरुपति से लेकर तिरुचनूर मंदिर तक सब कुछ

भगवान तिरुपति के दर्शन के लिए तो सभी उत्साहित रहते हैं। ऐसे में अगर आपको भगवान के दरबार में जाने का मौका मिले तो क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आप वहां जाने चाहेंगे। ये मौका आपको IRCTC दे रहा है। भारतीय रेलवे की ओर से 4 दिनों के लिए तिरुमाला बालाजी दर्शन के लिए एक टूर पैकेज निकाला गया है। इस पैकेज से अब आपके तिरुपति जाने का सपना साकार होने वाला है और आप भी भगवान के चरणों में जाकर मत्था टेक सकते हैं।

तिरुमाला बालाजी दर्शन टूर पैकेज

दक्षिण के इस खास और सबसे चर्चित मंदिरों में से एक तिरुपति दर्शन के लिए हर साल लाखों लोग आते हैं। लेकिन भक्त ऐसे भी होते हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण भगवान के दर्शन के लिए नहीं जा पाते, ऐसे में उन भक्तों के लिए IRCTC का ये पैकेज बेहद शानदार साबित होने वाला है। ये पैकेज 3 रात और 4 दिन के लिए है, जो बेहद सस्ता भी है, जिसे आम इंसान आराम से वहन कर सकता है। ऐसे में आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो आपके लिए ये पैकेज बेस्ट साबित होने वाला है। क्योंकि, ये पैकेज महाराष्ट्र के पूर्णा जंक्शन से शुरू हो रहा है।

tirumala balaji darshanam

तिरुमाला बालाजी दर्शन टूर पैकेज का रूट मैप

पहला दिन (06-10-2022) - सभी श्रद्धालुओं को लेकर सुबह 11:50 बजे पूर्णा जंक्शन से ट्रेन (गाड़ी नम्बर - 12766) तिरुपति के लिए रवाना होगी।

दूसरा दिन (07-10-2022) - दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे भक्त तिरुपति स्टेशन पर पहुंच जाएंगे, जिसके बाद उन्हें होटल ले जाया जाएगा, जहां से उन्हें स्नान और नाश्ता करने के बाद दर्शन के लिए- भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति जी (स्पेशल इंट्री के साथ), कनिपकम मंदिर और तिरुचनूर मंदिर (अगर समय रहा तो) ले जाया जाएगा। इसके बाद शाम तक होटल लौट जाया जाएगा, जहां आप रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

तीसरा दिन (08-10-2022) - सुबह का नाश्ता करने के बाद होटल से चेकऑउट कर लें। इसके बाद श्री कालाहस्थी दर्शन के लिए जाए और फिर दोपहर के खाने के लिए होटल आए, जहां से आपको तिरुपति रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। जहां से गाड़ी संख्या- 12765 के साथ 15:40 बजे यात्रियों को पूर्णा जंक्शन के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

चौथा दिन (09-10-2022) - रात भर यात्रा करने के बाद आपको सुबह 09:30 बजे पूर्णा जंक्शन पर छोड़ दिया जाएगा।

यहां आपकी पवित्र और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

tirumala balaji darshanam

तिरुमाला बालाजी दर्शन टूर पैकेज का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'तिरुमाला बालाजी दर्शन' यात्रा के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 7555 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 6500 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 6355 रुपये
बिस्तर के साथ बच्चे के लिए (Child with Bed 5-11 Years) - 6070 रुपये
बिस्तर के बिना बच्चे के लिए (Child without Bed 5-11 Years) - 5695 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read more about: tirupati tour package tour
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X