Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC Tour Package! 8 दिन में राजस्थान की यात्रा, जयपुर से लेकर जैसलमेर तक सब कुछ

IRCTC Tour Package! 8 दिन में राजस्थान की यात्रा, जयपुर से लेकर जैसलमेर तक सब कुछ

राजस्थान को राजाओं-महाराजाओं की धरती कही जाती है। वहां के किले, बावड़ियां और महल उनकी दास्तां बयां करते हैं। जो कहानियां हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, उन कहानियों के सच होने का एक प्रमाण सा मिलता है। अब ऐसे में एक बार राजस्थान की सैर तो बनती है लेकिन कब जाया जाए, इसके लिए कोई सटिक टाइमिंग नहीं बन पाती। दरअसल, इसका भी मुख्य कारण है कि आजकल भागम-भाग वाली जिंदगी।

'Jewels of Rajasthan Ex Patna' टूर पैकेज

'Jewels of Rajasthan Ex Patna' टूर पैकेज

दरअसल, अपने बिजी शेड्यूल के चलते आम इंसान कहां घूमने जाए और कहां ना जाए, इसी में उसकी जिंदगी बीत जाती है। अब ऐसे में IRCTC ने सभी का ख्याल करते हुए एक पैकेज निकाला है। राजस्थान के लिए निकाला गया यह पैकेज 7 रात व 8 दिनों का है, जिसके लिए बोर्डिंग एयरपोर्ट पटना रखा गया है। यानी कि अगर आप पटना शहर में रहते हो तो आपके लिए ये पैकेज एक वरदान के रूप में साबित हो सकता है।

'Jewels of Rajasthan Ex Patna' का रूट मैप

'Jewels of Rajasthan Ex Patna' का रूट मैप

पहला दिन (30-11-2022) - पटना एयरपोर्ट से शाम 7:50 बजे फ्लाइट संख्या - 6E-508 उड़ान भरेगी और रात 10:00 जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। फिर पर्यटकों को होटल ले जाया जाएगा। जहां पर्यटक रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

दूसरा दिन (01-12-2022) - होटल से सुबह का नाश्ता कराकर पर्यटकों को आमेर किला, जल महल और हवा महल के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद शाम को पर्यटकों को होटल तक पहुंचा दिया जाएगा, जहां वे रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

तीसरा दिन (02-12-2022) - होटल से सुबह का नाश्ता कराकर पर्यटकों को सिटी पैलेस व जंतर-मंतर ले जाया जाएगा, जहां से फिर पुष्कर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। फिर शाम को पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कराया जाएगा और वहां के होटल में ले जाया जाएगा। जहां पर्यटक रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

चौथा दिन (03-12-2022) - सुबह का नाश्ता कर होटल से चेकऑउट कराकर उदयपुर ले जाया जाएगा। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले चित्तौड़गढ़ किला के लिए बस स्टैण्ड पर रोका जाएगा, जहां से यात्रियों को अपना पैसा लगाकर किले तक जाना होगा। फिर उसके बाद उदयपुर के लिए निकलना होगा। उदयपुर पहुंचने के बाद सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और फतेहसागर झील घुमाया जाएगा। इस दौरान अगर कोई झील में बोट की सवारी करना चाहे तो अपने पैसे से कर सकता है। फिर होटल के लिए ले जाया जाएगा, जहां रात का खाना खाकर पर्यटक आराम कर सकेंगे।

पांचवां दिन (04-12-2022) - सुबह का नाश्ता कर होटल से चेकऑउट कराया जाएगा और फिर पर्यटकों को जोधपुर के लिए निकलना होगा। जोधपुर पहुंचने पर आपको मेहरानगढ़ का किला दिखाया जाएगा और फिर आपको होटल तक छोड़ दिया जाएगा। जहां आप रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

छठा दिन (05-12-2022) - पर्यटकों को सुबह का नाश्ता कराकर उम्मेद भवन म्यूजियम ले जाएगा और वहां से लौटने के बाद जैसलमेर के लिए निकलना होगा। जहां शाम को आप ऊंट की सवारी कर सकते हैं और वहां के लोकल गीत व नृत्य का आनंद ले सकते हैं। उसके बाद रात में खाने के बाद खुले डिजर्ट में आपको टेंट प्रोवाइड कराया जाएगा, जहां रात की चांदनी में आप खुले डिजर्ट का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

सातवां दिन (06-12-2022) - इसके बाद सुबह के नाश्ते के बाद पर्यटकों को जैसलमेर किला, पटवोंकी हवेली और वॉर म्यूजियम ले जाएगा। जहां से लौटने के बाद जोधपुर स्थित एक होटल में ले जाया जाएगा। जहां आप खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

आठवां दिन (07-12-2022) - होटल से सुबह का नाश्ता कराकर आपको जोधपुर एयरपोर्ट के लिए ले जाया जाएगा, जहां से सुबह 11:45 बजे फ्लाइट संख्या - 6E-6156/114 के साथ पर्यटकों को पटना के लिए रवाना कर दिया जाएगा और फिर पर्यटक शाम 07:05 बजे तक पटना एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे।

(यहां आपकी मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।)
'Jewels of Rajasthan Ex Patna' का टिकट मूल्य

'Jewels of Rajasthan Ex Patna' का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस राजस्थान यात्रा के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 47310 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 35830 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 34810 रुपये
बिस्तर के साथ बच्चे के लिए (Child with Bed 5-11 Years) - 31100 रुपये
बिस्तर के बिना बच्चे के लिए (Child without Bed 5-11 Years) - 28620 रुपये
बिस्तर के बिना बच्चे के लिए (Child without Bed 2-4 Years) - 15150 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है।

Read more about: rajasthan tour travel trip
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X