Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ISRO ने लॉन्च किया पहला थ्रीडी वर्चुअल स्पेस म्यूजियम SPARK

ISRO ने लॉन्च किया पहला थ्रीडी वर्चुअल स्पेस म्यूजियम SPARK

देश में चारों ओर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में इसरो (ISRO) ने अपना वर्चुअल स्पेस म्यूजियम स्पार्क (SPARK) लॉन्च किया है। इस वर्चुअल स्पेस म्यूजियम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के इतिहास और सफलताओं को दर्शाया गया है, जिसे आप https://spacepark.isro.gov.in/spark/spark.html पर देख सकते हैं।

इसरो के इतिहास के बारे में जानकारी

इसरो के इतिहास के बारे में जानकारी

इस वेबसाइट पर आपको कई तरह के दस्तावेज, स्पेस से संबंधित फोटो और वीडियो दिख जायेंगे। जहां आपको इसरो के इतिहास, लॉन्चिंग समय, मिशन की कहानियां, रॉकेस्ट, सेटेलाइट्स संबंधित के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसरो के तरफ से इसका 6 मिनट 34 सेकंड का एक वर्चुअल वीडियो भी लॉन्च किया गया है, जो आपको इस पार्क के वर्चुअल टूर पर ले जाएगा, जिसे https://spacepark.isro.gov.in/introduction.html पर आप देख सकते हैं।

स्पार्क का आकर्षण

स्पार्क का आकर्षण

स्पार्क, इसरो का पहला 3D वर्चुअल स्पेस टेक पार्क है, जहां आपको म्यूजियम, थियेटर, ऑब्जर्वेटरी और गार्डन देखने को मिल जाएंगे। इस पार्क में आपको असली आकार वाले रॉकेट भी देखने को मिलेंगे इसके साथ ही आप यहां पर बने झील के किनारे एक कैफिटेरिया को भी देख पाएंगे। यह पूरा म्यूजियम समुद्र के किनारे बनाए गया है, जिससे यह बेहद आकर्षक दिख रहा है।

स्पार्क में दिख रहा सौरमंडल पार्क

स्पार्क में दिख रहा सौरमंडल पार्क

जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो आपको इसमें एक बस दिखाई देगी, जिसमें से बच्चे नीचे उतर रहे होंगे, इस बस का नाम है- स्पेस ऑन व्हील्स। इस पार्क में बने ऑब्जर्वेटरी के अंदर एक बड़ा सा टेलीस्कोप भी लगाया गया है, जहां से बच्चे ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जान सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां पर एक सौरमंडल पार्क भी आपको दिखेगा, जहां सौर मंडल के सभी ग्रहों को सूरज के चारों तरफ दर्शाया गया है। साथ ही हर ग्रह के नीचे उनके बारे में जानकारी भी दी गई है।

स्पार्क में सेल्फी प्वॉइन्ट भी

स्पार्क में सेल्फी प्वॉइन्ट भी

इस पूरे वर्चुअल सेगमेंट में आपको एक सेल्फी प्वाइंट (आई लव इसरो) भी दिखेगा। इसके साथ ही पार्क में लगे चारों तरफ रंग बिरंगे फूल, फव्वारे और यहां का प्राकृतिक नजारा इसे खूबसूरत बना रहा है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X