Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »महाभारत दर्शन के लिए् KSRTC का बजट फ्रेंडली टूर पैकेज

महाभारत दर्शन के लिए् KSRTC का बजट फ्रेंडली टूर पैकेज

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से महाभारत दर्शन के लिए एक आम बजट फ्रेंडली टूर पैकेज निकाला गया है। इससे यात्रियों और पर्यटकों के जेबों पर खासा असर नहीं पड़ेगा। इस पैकेज के माध्यम से प्रसिद्ध पंच पांडव मंदिरों में घूमने और अरनमूला के पार्थसारथी मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

पर्यटकों को लुभाने की कोशिश

पर्यटकों को लुभाने की कोशिश

केएसआरटीसी प्रबंधन ने बुधवार को इस पैकेज की घोषणा की और आम जनता व पर्यटकों को पैकेज की ओर लुभाने की कोशिश भी की। दरअसल, 'महाभारत के इतिहास के माध्यम से तीर्थाटन' नामक यह टूर विभिन्न मंदिर प्रबंधन और पल्लीयोडा सेवा समितियों की ओर से किया जा रहा है।

पांचों पांडवों ने किया था पंच पांडव मंदिर का निर्माण

पांचों पांडवों ने किया था पंच पांडव मंदिर का निर्माण

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि केरल में त्रिचीट्टट्ट महाविष्णु मंदिर, पुलियर महाविष्णु मंदिर, अनरमूला पार्थसारथी मंदिर, तिरुवनवंदूर महाविष्णु मंदिर और त्रिकोडीथनम महाविष्णु मंदिर है। इन पांचों मंदिरों को मिलाकर 'पंच पांडव मंदिर' कहा जाता है। इन मंदिरों का निर्माण- युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव ने किया था।

आर्थिक संकट से जूझ रहा केएसआरटीसी

आर्थिक संकट से जूझ रहा केएसआरटीसी

केएसआरटीसी ने अपने बयान में कहा था की पंच पांडव मंदिर को पंच वैष्णव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ये पांचों मंदिर पंबा नदी के किनारे पर स्थित है। दरअसल, पिछले काफी समय से केएसआरटीसी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए परिवहन निगम ने एक सस्ता और किफायती पैकेज निकालकर लोगों को लुभाने की कोशिश की है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X