Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Monsoon Alert! अगले 4 दिन तक ना करें राजस्थान से लेकर हिमाचल तक ट्रिप की प्लानिंग

Monsoon Alert! अगले 4 दिन तक ना करें राजस्थान से लेकर हिमाचल तक ट्रिप की प्लानिंग

मानसून का सीजन चल रहा है, जिसके चलते काफी राज्यों में बारिश होने के आसार है तो काफी जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं। ऐसे में अगर आप राजस्थान से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो अगले 4 दिनों तक यहां भारी बारिश होने के आसार है।

अगले 4 दिनों में हो सकती है भारी बारिश

अगले 4 दिनों में हो सकती है भारी बारिश

मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में है, जो अगले 2-3 दिनोंं में उत्तर की ओर बढ़ सकता है। फिलहाल, एक ट्रफ रेखा गुजरात तट से कर्नाटक तट की ओर चल रही है। इसके प्रभाव से अगले 4-5 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार है।

इन राज्यों में ना करें ट्रिप की प्लानिंग

इन राज्यों में ना करें ट्रिप की प्लानिंग

ऐसे में अगर आप इन राज्यों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े दिन रूक जाएं और बारिश रूकने के बाद की प्लानिंग करें। इसके विपरीत अगर आप इस बीच इन जगहों पर पहुंच गए हैं और घूुमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा संभलकर घूमने का आनंद लें और बारिश के मजे का लुत्फ उठाएं। इस दौरान कोशिश करें कि सुरक्षित वाले स्थानों पर घूमें।

मानसून में ना करें इन जगहों की सैर

मानसून में ना करें इन जगहों की सैर

मानसून के सीजन में पर्यटकों को पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में घूमने से बचना चाहिए। क्योंकि बारिश के मौसम में हमेशा इन जगहों पर खतरा बना रहता है। तो कोशिश करें कि बारिश के मौसम बीत जाने के बाद इन जगहों पर घूमें और जगहों का लुत्फ उठाएं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X