Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब कुनो नेशनल पार्क बनेगा चीतों का घर, जल्द ही PM Modi करेंगे हेलीपैड का उद्घाटन

अब कुनो नेशनल पार्क बनेगा चीतों का घर, जल्द ही PM Modi करेंगे हेलीपैड का उद्घाटन

मध्य प्रदेश अपनी हरियाली और वनों के लिए जाना जाता है। यहां पर कई नेशनल पार्क है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। कुछ ऐसा ही है राज्य के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क, जहां जल्द ही सैलानियों को अफ्रीकी चीते देखने मिलेंगे। यहां चीतों को लाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। इन अफ्रीकी चीतों को लाने के लिए श्योपुर में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, इनमें से दो हेलीपैड द्वारा इन चीतों को लाया जाएगा जबकि तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री मोदी और उनके काफिले के लिए तैयार किया जा रहा है।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम मोदी जा सकते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश को पर्यटन अब और भी बढ़ावा मिलने वाला है। दरअसल, राज्य का वन विभाग अफ्रीका से 8 चीतों को लाने की तैयारी में जुटा हुआ है। पहले ये सभी चीते 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस तक आने वाले थे लेकिन अब वन विभाग आने वाले 17 सितंबर की तैयारियों में जुटा हुआ है।

african cheetah

नमीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले इन आठ चीतों को यहां रखने की तैयारियां लगभग-लगभग पूरी कर ली गई है। अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो साल 1952 में भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था। इसके बाद साल 2010 से ही मध्य प्रदेश में चीतों को बसाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जंगलों में भी अब अफ्रीकी चीतों को देखने का मौका मिलेगा, जो वन्यप्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार और अच्छी खबर है।

चीता के लिए बेहतर घर माना जाता है ये पार्क

कूनो, चीतों के लिए हर प्रकार से सुविधाजनक है। चाहे वो सुरक्षा हो, शिकार हो या फिर उनके रहने के लिए हो, सभी प्रकार कुनो नेशनल पार्क को अच्छा माना जाता है। इस पार्क में चीतों के लिए 10 से 20 वर्ग किमी. का क्षेत्रफल है, जो कि काफी पर्याप्त है। यही कारण है कि इन अफ्रीकी चीतों के लिए इस पार्क को चुना गया है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X