Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब बस और मेट्रो की तरह ही ट्रेन में भी महिलाओं को मिलेगी आरक्षित सीट, रेलवे का यह है पूरा प्लान..

अब बस और मेट्रो की तरह ही ट्रेन में भी महिलाओं को मिलेगी आरक्षित सीट, रेलवे का यह है पूरा प्लान..

महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से एक प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत अब महिलाओं कंफर्म सीट मिलेगी। यानी कि बस और मेट्रो ट्रेन की तरह ही भारतीय रेलवे भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करेगा। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रेनों में महिलाओं की सहूल‍ियत के ल‍िए रिजर्व बर्थ निर्धारित किया गया है, इसके अलावा और भी कई सुविधाएं है, जो शुरू की गई है।

स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित

रेलवे के इस प्लान के मुताबिक, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों (Mail and Express Trains) में मह‍िलाओं के ल‍िए स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित की गई है। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), गरीब रथ (Garib Rath) और दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) समेत वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी (3AC class) में छह बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।

Reserved Seats for Female Passengers in Train

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

वहीं, सीनियर सिटीजन, 45 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अब ट्रेन के प्रत्येक स्लीपर कोच (Sleeper Class) में छह लोअर बर्थ (Lower Berths), 3rd AC कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और 2nd AC में तीन से चार लोअर बर्थ आरक्षित की गई है। इसके अलावा भी रेलवे की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए और भी कई विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा

पहले ट्रेन में सफर करने के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित सीट ना होने के चलते उन्हें भी कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में रेलवे की ओर से उठाया गया यह कदम काफी मददगार साबित होगा। दरअसल, कई बार अधिक उम्र की महिलाएं या फिर गर्भवती महिलाएं भी ट्रेन में सफर करती हैं, ऐसे में सीट कंफर्म ना होने के चलते उन्हें कई बार सीट नहीं मिल पाती लेकिन आरक्षित सीट होने के बाद ऐसी महिलाओं को होने वाली इन परेशानियों से राहत मिलेगी।

Read more about: train ट्रेन
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X