Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इंडिया गेट पर आज शाम PM Modi करेंगे नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, स्पेशल ड्रोन शो भी होगा आयोजित

इंडिया गेट पर आज शाम PM Modi करेंगे नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, स्पेशल ड्रोन शो भी होगा आयोजित

हमारा भारत देश इन दिनों तरक्की की राह की ओर अग्रसर हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों को सौगात दी जा रही है, जो शायद सभी के दिलों में काफी दिनों से दफन होती चली रही है। अभी हाल ही में देखा गया कि 15 अगस्त के दिन लाल किला के मुख्य द्वार पर हाथी रखा गया था, जो हमारे इतिहास को दर्शाता है। ऐसे में अब सरकार की ओर से एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। आज शाम इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, जो देश के लिए और देशवासियों के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाला है। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही इंडिया गेट पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

दरअसल, पीएम मोदी ने इस साल 23 जनवरी को इंडिया गेट पर नेताजी बोस के होलेग्राम स्टेच्यू का अनावरण किया था, लेकिन आज शाम उस स्टेच्यू के स्थान पर एक स्थाई प्रतिमा लगाई जा रही है, जो करीब 28 फीट ऊंची है, जिसे शाम करीब 7 बजे के आसपास पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस मौके पर होने वाले रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों काफी लोग भाग लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप भी इंडिया गेट पर जा सकते हैं।

तेलंगाना के कलाकारों ने बनाई है प्रतिमा

तेलंगाना के कलाकारों ने बनाई है प्रतिमा

नेताजी सुभाष चंद्र की इस प्रतिमा को तेलंगाना के एक कलाकारों की टीम ने बनाया है, इसे बनाने के लिए परंपरागत तकनीक के साथ ही आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया है। कलाकारों के अथक प्रयासों और मेहनत के बाद 65 मीट्रिक टन की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है। नेताजी के इस प्रतिमा की बात की जाए तो नेताजी की यह प्रतिमा अब तक की देश की सबसे लंबी और खूबसूरत प्रतिमा है। इस प्रतिमा को अरुण योगीराज के नेतृत्व में बनाया गया है।

तेलंगाना से दिल्ली लाने के लिए बनाया गया स्पेशल ट्रक

तेलंगाना से दिल्ली लाने के लिए बनाया गया स्पेशल ट्रक

सूत्रों की मानें तो इस प्रतिमा को तेलंगाना से दिल्ली तक लाने के लिए एक स्पेशल ट्रक भी डिजाइन किया गया है। यह ट्रक करीब 100 फीट लंबा और 140 पहियों वाला था। इस ट्रक से इस प्रतिमा को 1665 किमी. का सफर तय करके बड़ी ही सावधानीपूर्वक दिल्ली लाया गया, जिसे आज पीएम राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। ऐसे में आज राष्ट्रीय राजधानी की शाम काफी जगमगाने वाली है।

कार्यक्रम में 500 नृतकों की होगी प्रस्तुति

कार्यक्रम में 500 नृतकों की होगी प्रस्तुति

बताया जा रहा है कि शाम को जब पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे तो मणिपुरी शंख वाद्यम और केरल के पंच वाद्यव व चंदा से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद 'आजाद हिंद सेना' के परंपरागत गीत 'कदम कदम बढ़ाए जा' की धुनों के साथ प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा। इस खास ऐतिहासिक मौके पर एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रदर्शित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आए 500 नृतक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे, जिसका मंजर काफी खुशनुमा होने वाली है।

उद्घाटन टन समारोह से पहले होगा ड्रोन शो

उद्घाटन टन समारोह से पहले होगा ड्रोन शो

उद्घाटन समारोह करने से पहले नेताजी की जीवनी से संबंधित 10 मिनट का एक स्पेशल ड्रोन शो भी दिखाया जाएगा। ऐसे में अगर आप दिल्ली के इंडिया गेट पर पहुंच इस खास मौके पर मस्ती करना चाहते हैं और नेताजी को याद करना चाहते हैं तो आप शाम 7 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएं और होने वाले कार्यक्रम का आनंद लें। कार्यक्रम में होने वाला ड्रोन शो शाम 8 बजे होगा। तो ऐसे में अगर आप दिल्ली के आसपास के इलाकों में रहते हैं तो पहुंच जाइए शाम 7 बजे और लुत्फ उठाए इस रंगारंग कार्यक्रम का।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X