Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नवरात्रि को देखते हुए IRCTC ने शुरू की Puja Special Trains, साथ ही मिलेगी ये सारी सुविधाएं

नवरात्रि को देखते हुए IRCTC ने शुरू की Puja Special Trains, साथ ही मिलेगी ये सारी सुविधाएं

नवरात्रि को देखते उत्तर रेलवे की ओर से नवरात्रि पूजा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। यह ट्रेन जम्मू, कटरा, उधमपुर, पंजाब और कोलकाता के लिए चलाई जा रही है। ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि के पावन पर्व पर माता के दर्शन करना चाहते हैं तो आप इन ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग के बारे में जान लें ताकि आपको कहीं आने-जाने के लिए ज्यादा परेशान ना होना पड़े।

indian trains

कटरा के लिए वाराणसी से साप्ताहिक ट्रेन

ट्रेन नं. 01653 - वाराणसी से कटरा (माता वैष्‍णो देवी) के लिए 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार सुबह 6:15 बजे ट्रेन रवाना की जाएगी। अगले दिन सुबह 10:55 बजे कटरा पहुंचेगी। ये त्योहार स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी और उधमपुर जंक्शन पर रुकेगी।
ट्रेन नं. 01654 - कटरा से वाराणसी आरक्षित साप्‍ताहिक त्‍योहार स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार रात 11:20 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन रात 11:45 बजे पर वाराणसी पहुंचेगी।

दिल्ली से उधमपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नं. 01671 - आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर आरक्षित साप्‍ताहिक त्‍योहार स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन दोपहर 12:00 बजे पर उधमपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 01672 - उधमपुर से आनन्‍द विहार टर्मिनल उधमपुर आरक्षित साप्‍ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात 10:10 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 11:10 तक पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल एसी ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मू तवी स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन नं. 01633 - नई दिल्‍ली से उधमपुर के लिए 30 सितंबर से 11 नवंबर तक हर एक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 11:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 11:25 बजे उधमपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 01634 - उधमपुर से नई दिल्ली के लिए 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर एक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को रात 9:40 पर रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्‍मू तवी पर रुकेगी।

कोलकाता के हरिद्वार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नं. 82316 - हरिद्वार से कोलकाता के लिए 2 अक्टूबर को हरिद्वार से रात 8:30 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे पर कोलकाता पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 82315 - कोलकाता से हरिद्वार के लिए 1 अक्टूबर को सुबह 11:25 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन शाम 6:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह एसी स्पेशल ट्रेन रास्ते में नईहाटी, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जयसीडीह, झाझा, क्यिूल, मोकामा, बखत्यिारपुर, पटना, आरा, बक्‍सर, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्‍सर स्‍टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन नं. 03169 - कोलकता से हरिद्वार के लिए 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को सुबह 11:25 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन शाम 6:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। ये एसी ट्रेन नईहाटी, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जयसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्‍सर, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्‍सर स्‍टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन नं. 03170 - हरिद्वार से कोलकाता के लिए 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को रात 8:30 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे पर कोलकाता पहुंचेगी।

Read more about: navratri train railway irctc
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X