Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Ram Temple Ayodhya: इस दिन गृह प्रवेश करेंगे रामलला

Ram Temple Ayodhya: इस दिन गृह प्रवेश करेंगे रामलला

भगवान श्रीराम के दर्शन को लेकर काफी लंबे समय से भक्त आस लगाए बैटे हैं। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब रामलला अपने भक्तों को अपना दर्शन देंगे। इसके लिए श्रीराम के गृह प्रवेश की तारीख भी तय कर ली गई है। मंदिर से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और नए साल पर मकर संक्रांति के दिन 2024 को विधि विधान के साथ भगवान श्रीराम को मंदिर के गर्भ गृह में विराजित किया जाएगा।

मकर संक्रांति के दिन रामलला का होगा गृह प्रवेश

मकर संक्रांति के दिन रामलला का होगा गृह प्रवेश

विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शारद शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से प्रभु के दर्शन के लिए लोग तरस रहे हैं। ऐसे में कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द रामलला गर्भगृह में विराजित हों। दिसंबर 2023 तक गर्भगृह का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, इसके बाद जनवरी 2024 में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन प्रभु को दरबार में विधि विधान के साथ बैठा दिया जाएगा।

मंदिर निर्माण समिति की बैठक

मंदिर निर्माण समिति की बैठक

रविवार को मंदिर निर्माण समिति की ओर से एक बैठक ली गई थी। इस बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर सभी इंजीनियरों ने मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा को रिपोर्ट पेश की। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी रही।

कई सालों से प्रभु के दर्शन की आस

कई सालों से प्रभु के दर्शन की आस

आपको बता दें कि रामभक्तों के लिए 14 जनवरी 2024 का दिन एक सुनहरा दिन होने वाला है। पिछले 500 सालों से अपने जन्मभूमि से दूर रहे प्रभु उस दिन (मकर संक्रांति 2024) के दिन अपने घर वापसी करेंगे। इस दिन भक्तों की सालों की आस और उनकी मेहनत रंग लाने वाली है। इसके बाद फिर से अयोध्या नगरी प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X