Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »चौकिए मत! ये कोई एयरपोर्ट नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन है...

चौकिए मत! ये कोई एयरपोर्ट नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन है...

देश में वैसे तो सैकड़ों रेलवे स्टेशन हैं, जो खूबसूरती और सुविधा से पर्यटकों को मोहित कर देते हैं। लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई ऐसा रेलवे स्टेशन हो जो बिल्कुल किसी एयरपोर्ट की तरह है, यानी वहां पर सारी सुख सुविधा उपलब्ध हो, नहीं ना। तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में दुनिया की सारी सुविधाओं से लैस है यानी कि यहां पर सिनेमा हॉल से लेकर शॉपिंग मॉल तक सब कुछ है। यह भारत का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे कि ये रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि कोई एयरपोर्ट हैं।

जी हांं, हम बात कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापती रेलवे स्टेशन की, जिसकी खूबसूरती और सुविधाएं देख हर कोई दीवाना हो जाता है और वो यही कहता है कि काश! वो बार-बार यहां आए। इस स्टेशन को साल 2021 में जर्मनी की हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर रि-डेवलप किया गया है।

यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाएगा यहां का एयर कॉन्‍कोर्स

यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाएगा यहां का एयर कॉन्‍कोर्स

इस स्टेशन में एयर कॉन्‍कोर्स की भी सुविधा दी गई है, जो 84 मीटर लंबा और 36 मीटर चौड़ा है। यहां से सभी यात्री भीड़ से अलग होकर आराम से अंदर जा सकेंगे। इस एयर कॉन्‍कोर्स की खास बात यह है कि इसमें 900 यात्रियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध है। इसके रिनोवेशन में करीब 450 करोड़ रुपए लगे थे, जिसमें विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध है। रिनोवेशन के पहले इस स्टेशन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर गोंड साम्राज्य की साहसी और निडर रानी कमलापति के नाम पर रखा गया और तब से ये स्टेशन रानी कमलापती स्टेशन के नाम से जाने जाने लगा।

सिनेमा हॉल से लेकर मॉल तक सब कुछ

सिनेमा हॉल से लेकर मॉल तक सब कुछ

किसी एयरपोर्ट की तरह दिखने वाले यह रेलवे स्टेशन अपने अंदर एक पूरा का पूरा शहर समाए हुए है। इस स्टेशन में आपको फाइव स्टार होटल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैफेटेरिया और रेस्तरां जैसी सारी सुख-सुविधाएं मौजूद है। यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। यानी कि अगर आपको स्टेशन के अंदर जाना है तो आपको एयर कॉन्‍कोर्स के जरिए जाना होगा और अगर आपको बाहर आना है तो आप सब-वे से होते हुए स्टेशन के बाहर निकल पाएंगे।

फाइव स्टार होटल जैसा वेटिंग रूम

फाइव स्टार होटल जैसा वेटिंग रूम

इस स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां पर सफाई का भी खास ख्याल रखा गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यहां पर एक बहुत ही खूबसूरत वेटिंग रूम बनाया गया है, जो किसी फाइव स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है। सीधे शब्दों में कहे तो एयरपोर्ट भी फेल है इस स्टेशन के आगे।

जैसा कि एयरपोर्ट पर प्लेन की जानकारी के लिए वेटिंग लाउंज में LED स्क्रीन लगाई जाती है ना, बिल्कुल वैसी ही LED स्क्रीन इस स्टेशन पर भी लगाई गई है। जहां से आप ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर मध्य प्रदेश से संबंधित (जैसे- इतिहास और पर्यटन स्थल) काफी सारी किताबें भी रखी गई है। ऐसे में अगर आप किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं और आपकी ट्रेन लेट है तो आप इन किताबों को पढ़ सकते हैं।

सुरक्षा के लिए 170 CCTV कैमरे

सुरक्षा के लिए 170 CCTV कैमरे

इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। यह स्टेशन 24 घंटे लाइव सर्विलांस पर रहता है। इसके लिए स्टेशन करीब 170 कैमरे लगाए गए हैं, जो स्टेशन के एक-एक कोने की निगरानी करता है। करीब 4 लाख वर्ग फीट के क्षेत्रफल में फैले इस स्टेशन पर चोरी जैसी हरकत या किसी प्रकार का गैरकानूनी काम करना नामूमकिन सा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अगर इसे भारत का सबसे सेफ स्टेशन भी कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X