Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दूधसागर फॉल्स तक अब नहीं पहुंच सकेंगे पर्यटक, RPF ने लगाई रोक

दूधसागर फॉल्स तक अब नहीं पहुंच सकेंगे पर्यटक, RPF ने लगाई रोक

कर्नाटक और गोवा की सीमा पर स्थित दूधसागर फॉल्स भारत के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। यहांं का अद्भुत नजारा देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। लेकिन अब फॉल्स को लेकर पर्यटकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। आरपीएफ की ओर से अब पर्यटकों के फॉल्स तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आरपीएफ ने लगाया प्रतिबंध

आरपीएफ ने लगाया प्रतिबंध

दरअसल, मानसून के सीजन में जब झरना अपनी पूरी लय में रहता है, तब यहां पर काफी खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन इस मानसून में पर्यटकों की भारी भीड़ को संभालने में आरपीएफ को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अब आरपीएफ का एक दस्ता पर्यटकों को वापस उसी ट्रेन से भेज दे रहा है और दूधसागर स्टेशन पर उतरने नहीं दे रहा है।

पर्यटकों को वापस भेज रहे जवान

पर्यटकों को वापस भेज रहे जवान

पिछले सप्ताह, अलग-अलग राज्यों से करीब 500 से अधिक लोग फॉल्स पर उतरे थे, जिससे भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही थी। उस वक्त आरपीएफ के जवानों ने सभी पर्यटकों को उसी ट्रेन में बैठाकर वापस गोवा भेज दिया था।

इसका मुख्य कारण है कि पिछले कुछ सालों में ट्रेकर्स के कारण रेलवे की संम्पत्तियों और संचालन में काफी समस्याएं उत्पन्न हुई थी। इतना ही नहीं, यहां पर कुछ समय पहले भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा भी यहां घटित हो चुकी है, जिससे सुरक्षाकर्मी पर्यटकों को लेकर कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।

मानसून के दौरान पूरा क्षेत्र रेड अलर्ट पर

मानसून के दौरान पूरा क्षेत्र रेड अलर्ट पर

इस मामले में आरपीएफ के एक अधिकारी का कहना है कि फॉल्स के आसपास घूमना जनता के लिए सुरक्षित नहीं है, जिससे किसी भी तरह का प्रवेश अवैध है। क्योंकि, मानसून के दौरान ये पूरा क्षेत्र रेड अलर्ट पर रहता है। फिलहाल, अभी पर्यटकों को चेतावनी दी जा रही हैं और दूधसागर रेलवे से ही वापस भेज दिया जा रहा है। इसके अलावा कर्नाटक के कैसल रॉक रेलवे स्टेशन पर भी इसके लिए अनाउंस किया जा रहा है। भविष्य में, ऐसा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। वैसे अधिकतर यहां युवा ही आते ट्रेकिंग के लिए आते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X