Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जारी की पासपोर्ट की रैंकिंग, जाने कौनसा पासपोर्ट है सबसे शक्तिशाली

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जारी की पासपोर्ट की रैंकिंग, जाने कौनसा पासपोर्ट है सबसे शक्तिशाली

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जो लगभग हर साल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करती है, वैसी ही इस साल (2022) की भी रैकिंग हेनले पासपोर्ट ने जारी कर दी है। अगर इस साल के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की बात करें तो इस साल जापान और सिंगापुर ने बाजी मार ली है।
वहीं अगर भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग की बात करें तो भारत के रैंकिंग में थोडी सी सुधार देखने को मिली है।
अब यह हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 83वें स्थान पर रखा गया है, इस रैंकिंग की मदद से बिना वीजा के 60 देशों की यात्रा कर सकते हैं। यह पिछले साल 90वें रैंक से सात स्थान ऊपर है। आपको बता दें 2020 में इसकी रैंक 84 थी।
वही बात करें अफगानिस्तान के पासपोर्ट की तो इसे सूची में सबसे नीचे रखा गया है।

pasport

यह हैं 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

1. जापान, सिंगापुर (192 देशों की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं )

2. जर्मनी, दक्षिण कोरिया (190 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

3. फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन (189 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

4. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन (188 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

5. आयरलैंड, पुर्तगाल (187 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

6. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका (186 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

7. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा (185 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

8. पोलैंड, हंगरी (183 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

9. लिथुआनिया, स्लोवाकिया (182 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

10. एस्टोनिया, लातविया, स्लोवेनिया (181 की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं)

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X