Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पन्‍ना » मौसम

पन्‍ना मौसम

नि:सन्‍देह पन्‍ना की सैर का सबसे अच्‍छा मौसम अक्‍टूबर, नवंबर, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई है। इन महीनों में पन्‍ना रिजर्व, पर्यटकों के लिए खुला छोड़ दिया जाता है। यह मौसम बाघों को देखने का सबसे अच्‍छा वक्‍त होता है। इन महीनों में पन्‍ना की सैर काफी आरामदायक होती है न ही इस दौरान सर्दी होती है और न ही गर्मी।

गर्मी

पन्‍ना में उप उष्‍णकटिबंधीय जलवायु के कारण गर्मी के महीनों में यहां बेहद गर्मी होती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। मई के महीने में तापमान सबसे ज्‍यादा रहता है। पन्‍ना में गर्मियां मार्च के महीने से शुरू हो जाती है और जून के मध्‍य तक जमकर पड़ती है। भंयकर गर्मी पड़ने के कारण कई बार यहां लोगों की जान तक चली जाती है या फिर गर्म हवा के चपेटों में आकर भयंकर बीमार भी पड़ जाते है।

मानसून

पन्‍ना में मानसून जून के मध्‍य से शुरू हो जाता है और सितंबर के अंत तक चलता है। इस क्षेत्र में भारी वर्षा होती है, जुलाई और अगस्‍त के महीने में सबसे ज्‍यादा बारिश होती है। बारिश के दिनों में सड़के यातायात से भर जाती है और सारा जीवन अस्‍त - व्‍यस्‍त हो जाता है। लेकिन प्राकृतिक छटा बढ़कर दोगुनी हो जाती है। परन्‍तु इस शहर को घूमने का यह समय उचित नहीं है।

सर्दी

पन्‍ना में सर्दियां नबंवर अंत या दिसम्‍बर शुरू से पड़ने लगती हैं। जनवरी यहां का सबसे ठंडा महीना होता है। जनवरी के दौरान तापमान शून्‍य तक गिर जाता है। सर्दियों की दोपहर सुखद होती है लेकिन रात में ठंडक बढ़ जाती है। पन्‍ना में सर्दियों के दौरान आने से बचें। फरवरी के अंत में पन्‍ना की सैर की जा सकती है।