Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पटना » मौसम

पटना मौसम

पटना में छुट्टियाँ बिताने के लिए अक्टूबर  से मार्च महीने का समय सबसे अच्छा होता है जब गर्मियों का बढ़ा हुआ तापमान कम हो जाता है।

गर्मी

पटना में गर्मियाँ मार्च से शुरु होकर जून के मध्य तक रहती हैं। इस समय नमी अधिक होने के कारण पटना आने का सुझाव नहीं दिया जाता है। तापमान 46डिग्री से. तक चला जाता है।

मानसून

पटना में मानसून जून के अंत से लेकर सितंबर के अंत तक रहता है। इस समय भारी बारिश होती है जिससे यात्रियों को घूमने में परेशानी होती है।

सर्दी

भारी बारिश के बाद अक्तूबर से सर्दियाँ आरंभ हो जाती है। नवंबर में सर्दी अपने चरम पर होती है और फरवरी के मध्य तक रहती है। यहाँ आने के लिए यह सबसे अच्छा मौसम होता है।