Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» पुलवामा

पुलवामा -  विश्वास और सौंदर्य का खूबसूरत तीर्थ

14

जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में स्थित पुलवामा जिला बेहद सुंदर है जिसे कश्‍मीर का धान का कटोरा कहा जाता है। इस जिले में 323 गांव है जो 5 तहसीलों के अर्न्‍तगत आते है। इन तहसीलों के नाम क्रमश: अवंतीपुरा, शोपियांन, पुलवामा, त्राल और पामपोर हैं। पुलवामा को 1979 में जिला घोषित कर दिया गया था। श्रीनगर से इस जगह की दूरी लगभग 40 किमी. है।

पुलवामा को सबसे पहले पनवानगम के नाम से जाना जाता था, बाद में पुलगाम कहा जाने लगा और वर्तमान में पुलवामा नाम हो गया। पुलवामा पर 1346 ई. से 1586 ई. तक कश्‍मीरी सुल्‍तानों ने शासन किया, बाद में 16 वीं शताब्‍दी में मुगल शासकों ने पुलवामा पर कब्‍जा कर लिया और 19 वीं शताब्‍दी के शुरूआती दौर तक अफगानों ने इस क्षेत्र पर अपना अधिपत्‍य कर लिया था। कई सल्‍तनत के शासन के कारण पुलवामा में विभिन्‍न प्रकार की धार्मिक और ऐतिहासिक संरचनाएं देखने को मिलती हैं।

पुलवामा के आस पास के स्थान

हर जगह से पर्यटकों को आकर यहां की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मुगल रोड़ घूमने जरूर आना चाहिए। इस रोड़ पर अहरबाल झरना, शिकारगाह, अरीपाल नाग, हुरपूरा और तरसार व मरसार झील स्थित हैं। जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में सबसे ज्‍यादा पर्यटक इन्‍ही स्‍थलों पर भ्रमण करने आते है।

पुलवामा में धार्मिक स्थल

कुंगबट्टन और नागबेरन भी पर्यटकों के घूमने लायक जगह है। पुलवामा में कई धार्मिक स्‍थल भी है जैसे - पायेर मंदिर, अवंतेश्‍वर मंदिर, द श्राइन ऑफ शाह हमदेन, द श्राइन ऑफ सैयद हसन मांताक्‍यू आदि। जामा मस्जिद सोपियान और असर शरीफ भी इस जिले में भ्रमण करने लायक स्‍थल हैं।  

कैसे पहुंचे पुलवामा

पुलवामा तक किसी भी साधन से आसानी तक पहुंचा जा सकता है। हवाई यात्रा करने वाले पर्यटक श्रीनगर के शेख-उल- आलम हवाई अड्डे तक आ सकते हैं। इस एयरपोर्ट को श्रीनगर हवाई अड्डा भी कहा जाता है। और वहां से बस से पुलवामा आना होगा। इस एयरपोर्ट से देश के कई हिस्‍सों और शहरों जैसे - जम्‍मू, मुम्‍बई, नई दिल्‍ली और बंगलौर आदि के लिए उड़ानें भरी जाती हैं। पुलवामा में कोई रेलवे स्‍टेशन नहीं है इसलिए यात्रियों को जम्‍मू तवी रेलवे स्‍टेशन पर उतरकर सड़क मार्ग से अपने गंतव्‍य स्‍थल तक पहुंचना होगा। यह रेलवे स्‍टेशन देश के कई स्‍थलों और शहरों से जुड़ा हुआ है।

पुलवामा का मौसम

पुलवामा पर्यटकों के बीच यहां की प्राकृतिक सुंदरता और आर्दश वातावरण के कारण प्रसिद्ध है, यहां गर्मियों में मौसम में भ्रमण करने का प्‍लान बनाएं। अप्रैल से अक्‍टूबर तक यहां घूमने का आर्दश समय है। सर्दियों में यहां का तापमान माइनस में होता है। 

पुलवामा इसलिए है प्रसिद्ध

पुलवामा मौसम

घूमने का सही मौसम पुलवामा

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें पुलवामा

  • सड़क मार्ग
    पुलवामा आने के लिए नजदीकी पर्यटक बसों का सहारा लें। राज्‍य सरकार द्वारा कई बसों को पुलवामा मार्ग पर चलाया गया है जिनका किराया कैब या अन्‍य निजी वाहनों की अपेक्षा काफी कम है और सुविधाजनक सफर करने को मिलता है। पुलवामा के लिए श्रीनगर से कई बसें नियमित रूप से मिलती हैं। इसके अलावा, जम्‍मू, चंडीगढ़, लेह, पहलगाम और दिल्‍ली से भी पुलवामा के लिए बस मिल जाती है। जम्‍मू और कश्‍मीर स्‍टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा भी बस सर्विस जम्‍मू व कश्‍मीर से चलाई जाती है। यह काफी सस्‍ती और सुविधाजनक होती है।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    रेल से आने वाले पर्यटक जम्‍मू के तवी रेलवे स्‍टेशन तक आएं और वहां से पुलवामा शहर के लिए 340 किमी. का सफर बस या निजी वाहन से तय करें। जम्‍मू का तवी रेलवे स्‍टेशन पुलवामा के नजदीकी रेलवे स्‍टेशनों में से एक है जो देश के कई राज्‍यों और शहरों जैसे - बंगलौर, दिल्‍ली, त्रिवेंद्रम और चेन्‍नई आदि से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। रेलवे स्‍टेशन से पुलवामा आने के लिए कई टैक्सियां खड़ी रहती है जो वाजिव दामों में आपको आपके पर्यटन स्‍थल तक पहुंचा देती हैं।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    पुलवामा में एयरपोर्ट नहीं है। दूर से आने वाले पर्यटक श्रीनगर के शेख - उल - आलम एयरपोर्ट पर उतरें, क्‍योंकि पुलवामा आने के लिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट श्रीनगर का ही है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से बस या कैब से पुलवामा पहुंचे। श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्‍ली, मुम्‍बई, पटना, चंडीगढ़ और शिमला के लिए उड़ानें भरी जाती हैं। दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों को दिल्‍ली के रास्‍ते से आना होगा क्‍योंकि श्रीनगर एयरपोर्ट से केवल घरेलू उड़ाने ही भरी जाती हैं। दिल्‍ली की श्रीनगर से दूरी 876 किमी. है अत: विदेश से आने वाले पर्यटक दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरें और वहां से बस, रेल या अन्‍य साधन से पुलवामा पहुंचे।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
20 Apr,Sat
Return On
21 Apr,Sun
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
20 Apr,Sat
Check Out
21 Apr,Sun
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
20 Apr,Sat
Return On
21 Apr,Sun