Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » रोइंग » मौसम

रोइंग मौसम

रोइंग में गर्मियां कम पड़ती है और सर्दियां ज्‍यादा। यहां की जलवायु शीतोष्‍ण जलवायु होती है। रोइंग की सैर का सबसे अच्‍छा समय सर्दियों के दौरान होता है, इस दौरान सभी पानी के स्‍त्रोत या तालाब कमल के फूलों से भर जाते है और यहां के दृश्‍य को मनोरम बना देते है।

गर्मी

रोइंग में गर्मियां मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीने में पड़ती है। इन महीनों में यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस दौरान यहां की यात्रा बेहद सुखद होती है। रोइंग की यात्रा का आदर्श समय गर्मियों का मौसम होता है।

मानसून

रोइंग में मानसून जुलाई और अगस्‍त के महीने में रहता है और इन महीनों में यहां भारी वर्षा होती है। मानसून के दौरान होने वाली बारिश से यहां का तापमान काफी गिर जाता है और मौसम में ठंडक आ जाती है। इस अवधि में रोइंग की यात्रा काफी कठिन हो जाती है क्‍योंकि बारिश के बाद बाढ़ आ जाती है और रास्‍तों में पानी भर जाता है। इसलिए पर्यटकों को मानसून के महीनों में रोइंग की यात्रा का सजेशन नहीं दिया जाता है।

सर्दी

रोइंग में अक्‍टूबर से जनवरी तक सर्दियों का मौसम रहता है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। रोइंग की यात्रा का सबसे अच्‍छा समय सर्दियों के दौरान होता है। इस अवधि में सबसे ज्‍यादा पर्यटक सैर के लिए आते है।