Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » शेखावाटी » मौसम

शेखावाटी मौसम

शेखावाटी घुमने का सब से बढ़िया समय अक्टूबर और मार्च के बीच है, शीत हवा से ठण्ड बढती है और मौसम काफी सुहावना हो जाता है। फ़रवरी के महीने में यहाँ डेजर्ट उत्सव और शेखावाटी उत्सव का आयोजन होता है जिसे देखने सैलानी दूर दूर से आते हैं।

गर्मी

(मार्च से मई) - राजस्थान के अन्य शहरों की तरह शेखावाटी में भी बहुत गर्मी रहती है, गर्मियों में यहाँ का पारा 27 से 43 डिग्री हो जाता है। भीषण गर्मी में यहाँ की सेर करना बिलकुल भी सही विकल्प नहीं है।

मानसून

(जुलाई से सितम्बर) - शेखावाटी में बहुत बारिश नहीं होती, मानसून में भी यहाँ नियमित वर्षा होती है।

सर्दी

(नवम्बर से फ़रवरी) - सर्दियों में यहाँ का मौसम काफी सुहावना हो जाता है, सर्दियों में यहाँ का तापमान 10 से 35 डिग्री के बीच रहता है। यह शेखावाटी देखने का सब से उत्तम समय है।