Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » शिवगंगे » मौसम

शिवगंगे मौसम

शिवागंगे की यात्रा का सबसे अच्छा समय सर्दियों का है इस दौरान यहां का मौसम बड़ा सुहावना रहता है। आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान यहां की यात्रा अवश्य करें।  

गर्मी

(फरवरी से मई): शिवागंगे पादियों में गर्मिया हल्के होते हैं और तापमान की वृद्धि 27 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है। इस क्षेत्र में दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। राते में काफी ठण्ड रहती हैं और कभी कभी गर्मियों के दौरान पारा के ज्यादा होने पर वर्षा की उम्मीद भी की जा सकती है।

मानसून

(जून से नवंबर): बारिश की उम्मीद साल भर की जा सकती है। हालांकि, पर्यटक बरसात के मौसम के दौरान इस जगह का दौरा करने से झिझकते है क्योंकि सड़के काफी फिसलन और खतरनाक होते है।

सर्दी

(दिसम्बर से जनवरी): शिवागंगे में सर्दी में काफी ठंडे रहती हैं और तापमान की वृद्धि 30 ℃ तक हो सकती है। जनवरी सबसे ठंडा माह है और तापमान12 डिग्री सेल्सियसतक कम हो सकता है।