Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सिलचर » मौसम

सिलचर मौसम

सिलचर में साल भर में एक उष्णकटिबंधीय जलवायु का आनंद मिलता है। वे शहर की यात्रा वर्ष के किसी भी समय कर सकते हैं। हालांकि, मानसून में यहां आने से परहेज करना ही बेहतर है। गर्मियां और सर्दियां यहां घूमने के लिये एवं साइट-सींग के लिये अनुकूल मौसम हैं।

गर्मी

गर्मियां मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू से शुरू होती हैं और जुलाई तक रहती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान जिसकी आप उम्‍मीद कर सकते हैं वो 35 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री के करीब रहता है। यहा दिन के समय काफी नमी हो जाती है।

मानसून

मॉसून सिलचर के शहर में पर्याप्त वर्षा लाता है। मॉनसून जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में रहता है। मानसून चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत दिलाता है। इस मौसम में भारी बारिश के कारण एक ही बड़ी समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है, वो यह कि सड़कों पर भारी जाम लग जाता है इस मौसम में।

सर्दी

शीतकालीन सिलचर में एक सुखद समय है। बारिश कम होने पर, यह काफी शांत हो जाता है और नवंबर के अंत तक सर्दियां आ जाती हैं जो फरवरी तक रहती हैं। इस बीच पर्वतमाला का औसत तापमान 25 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। सर्दियों के दौरान सिलचर की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को हलके ऊनी कपड़े ले जाने चाहिए।