Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » शिवकाशी » मौसम

शिवकाशी मौसम

साल के अधिकांश समय में शिवकाशी का वातावरण गर्म और शुष्क बना रहता है। सर्दियों का मौसम शिवकाशी की यात्रा के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ समय है, जब वातावरण सर्द हो जाता है। सर्दियों का मौसम मानसून के बाद शुरु होता है। मार्च से लेकर अक्तूबर के महीनों का समय शिवकाशी तथा उसके आसपास के स्थानों को देखने के लिए सबसे अच्छा समय है।

गर्मी

शिवकाशी के गर्मियों के महीने अत्यंत असुखदायक हैं और इस दौरान मौसम बहुत शुष्क, गर्म और नम हो जाता है। गर्मियां मार्च से लेकर मई महीनों तक रहती हैं। अप्रैल और मई के महीनों में अधिक गर्मी होती है और इन महीनों में शिवकाशी की सैर करना उचित नहीं होगा। इन महीनों में तापमान 32 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

मानसून

शिवकाशी में मानसून का मौसम बहुत विविध तथा यह मौसम जून से लेकर अक्टूबर के महीने तक फैला है। शिवकाशी में सामान्य वर्षा होती है और इस मौसम में तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है।

सर्दी

सर्दियों में शिवकाशी का तापमान काफी सर्द और सुखद होता है। सर्दियों में तापमान में गिरावट आती है और तापमान 23 से 34 सेल्सियस डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। सर्दियां दिसंबर में शुरु होकर फरवरी महीने तक रहती हैं। यह शिवकाशी की यात्रा करने के लिए वर्ष का सबसे अच्छा समय है।