Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » सोनभद्र » मौसम

सोनभद्र मौसम

उत्‍तर भारत के अन्‍य शहरों की तरह, सोनभद्र में भी गर्मी, मानसून और सर्दी तीनों ही मौसम आते है।

गर्मी

सोनभद्र में गर्मियां मार्च से मई तक पड़ती हैं, इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इन दिनों यहां गर्म हवाएं यानि लू भयंकर तरीके से चलती है। ऐसे में यहां घूमने का प्‍लान न बनाएं।

मानसून

सोनभद्र में मानसून, जुलाई से सितम्‍बर तक रहता है। इस अवधि में यहां रूक - रूक कर भारी बारिश होती है और मौसम में काफी नमी और आद्रर्ता बढ़ जाती है।

सर्दी

सोनभद्र में सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी तक रहता है। इस दौरान तापमान में काफी गिरावट आती है और पारा गिरकर 12 डिग्री से भी नीचे चला जाता है और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।