Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » तंजावुर » मौसम

तंजावुर मौसम

तंजावुर यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच रहता है।जून से सितंबर के महीने नमी भरे लेकिन मध्यम तापमान वाले और खुशनुमा होते हैं, अतः दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए यह समय अनुकूल है। हालांकि, अक्टूबर से मार्च तक के महीने घूमने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं, क्योंकि इस समय बिना गर्मी के आकर्षण स्थलों को आसानी से घूमा जा सकता है।

गर्मी

तंजावुर में ग्रीष्मकाल में 25 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य तापमान रहता है तथा काफी गरमी पड़ती है। दिन, खास तौर पर काफी भारी पड़ता है,।पर्यटकों को अप्रैल और मई में दिन के दौरान बहुत ज्यादा यात्रा / दर्शनीय स्थलों की यात्रा से बचना चाहिए।इस दौरान टीज और शॉर्ट्स जैसे हल्के कपड़े ही पहनना ठीक रहता है।

मानसून

मानसून के दौरान, तंजावुर में मामूली बरसात देखने को मिलती है। ये मामूली वर्षा, इस स्थान की खूबसूरती को बढ़ा देती है, तथा साथ ही दिन में रहने वाली गर्म जलवायु की गर्मी से भी राहत दिलाती है। जून से सितंबर के महीने में दौरा करते समय, पर्यटकों को यहां छाता लेकर आने की सलाह रहती है, क्योंकि हल्की-फुल्की बारिश कभी भी भारी बारिश में बदल जाती है।

सर्दी

तंजावुर में सर्दियों के मौसम के दौरान, तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। तमिलनाडु को पारंपरिक रूप से दिसंबर और जनवरी के महीने के दौरान वर्षा के लिए जाना जाता है, इसलिए सर्दियों के महीनों के दौरान आगंतुकों को छाता या रेनकोट ले जाने का ध्यान रखना चाहिए।