Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» थेक्केडी

तेक्केडी - प्रकृति से ओत-प्रोत

24

इडुक्की जिले में स्थित, तेक्केडी, केरल के बेहद प्रभावशाली पर्यटन स्थलों में से एक है। हालांकि,विशेष रूप से पेरियार वन्यजीव अभयारण्य के लिए जाना जाने वाला यह आकर्षक पर्यटन स्थल ट्रैकर्स, प्रकृति प्रेमियों, वन्य जीव प्रेमियों, साहसियों, पिकनिक मनाने वालों तथा सदा घूमने के शौकीन(बैगपैकर्स) लोगों की रूचियों व हितों को पूरा करता है।

तेक्केडी, केरल-तमिलनाडु की सीमा के करीब स्थित है इसलिए यहां एक खास संस्कृति एवं परंपरा दिखाई देती है। इसकी खास अवस्थिति केरल और तमिलनाडु दोनों से इस स्थान तक पहुँचना खास बना देता है। तेक्केडी का वन्यजीव अभयारण्य प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस क्षेत्र में पायी जाने वाली विविध वनस्पति एवं वन्यजीव इस क्षेत्र के आकर्षण को और अधिक बढ़ा देते हैं।

सर्वश्रेष्ठ छुट्टियां

तेक्केडी का अनोखा भौगोलिक ढ़ांचा तथा पारिस्थितिकी संरचना इसे अन्य हिल स्टेशनों और अभयारण्यों से अलग करती है। इस पहाड़ी इलाके में सुन्दर प्राकर्तिक परिदृश्य व बागानों के विस्तार हैं। मसाला बागानों से हवा में बहती खुशबू यात्रियों को पुनः ऊर्जान्वित कर देती है।

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए पृष्ठभूमि में स्थिक घुमावदार पहाड़ियां आदर्श दृश्य प्रस्तुत करती हैं। शांत जलवायु तथा उत्कृष्ट रिसॉर्ट्स एवं ग्रहशालाओं की उपलब्धता इस स्थान को पिकनिक तथा हनीमून के लिए एक पसंदीदा जगह बनाते हैं। चक्करदार पहाड़ी इलाके एवं लंबे ट्रैकिंग मार्ग, ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों को एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। इस क्षेत्र में लंबी पैदल यात्रा, वन्य जीवन ट्रेन, रॉक क्लाइम्बिंग और बांस राफ्टिंग जैसी मनोरंजन गतिविधियां सैलानियों को आकर्षित करती हैं।

अभयारण्य का पवित्र स्थान

तेक्केडी दुनिया भर में विश्व प्रसिद्ध पेरियार राष्ट्रीय पार्क अथवा पेरियार वन्यजीव अभयारण्य के रूप में जाना जाता है। घने सदाबहार वनों से आच्छादित तेक्केडी अभयारण्य विविध रोमांचक वन्य जीवों यथा हाथी, सांभर, बाघ, जंगली सूअर, शेर पूंछ मकाक, नीलगिरि तहर, मालाबार विशालकाय गिलहरी और नीलगिरि लंगूर का बसेरा है।

1978 में पेरियार वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया तथा यह इलाका पर्यावरणीय पर्यटन आधारित समुदाय पर केंद्रित कई परियोजनाओं का साक्षी रहा है। यह स्थान पेरियार नदी पर निर्मित एक कृत्रिम झील से घिरा हुआ है यहां नौका विहार की उत्कृष्ट सुविधा है। यहाँ आने वाले यात्रियों को झील में आनंद लेते हाथी झुंडों को देखने व फोटो खींचने का मौका मिल जाता है।

तेक्केडी, एक पर्यटन संतुष्टि

तेक्केडी में अनेक रोमांचकारी पर्यटन स्थल और साहसिक क्रियओं के विकल्प मौजूद हैं। वन्यजीव अभयारण्य के अलावा, यह स्थान अन्य आकर्षणों जैसे मरिक्केडि (अपने मसाले और कॉफी बागान के लिए प्रसिद्ध), इब्राहीम स्पाइस गार्डन, कदथंदन कलारी (विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्ट कलारी का एक केंद्र) तथा मंगला देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

वंडनमेडु पुरवा में स्थित प्लान्टेशन रिसॉर्ट प्रतिवर्ष लाखों आगंतुकों को आकर्षित करता है एवं यह दुनिया के सबसे बड़े इलायची उत्पादक के रूप में प्रसिद्ध है। तेक्केडी कई विदेशी मसालों का स्वर्ग है, यहां यात्री दालचीनी, मेथी, सफेद और हरी मिर्च, इलायची, जायफल, लौंग, स्टार सौंफ तथा धनिया जैसे कई प्रीमियम गुणवत्ता वाले मसालों की खरीद कर सकते हैं। यहां के रेस्तरां में परंपरागत रूप से तैयार व्यंजन मिलते हैं तथा केरल के प्रामाणिक भोजन का जायका यहां खाने वालों को निश्चित रूप से मंत्रमुग्ध कर देता हैं।

तेक्केडी का मौसम

यहां की जलवायु एवं सुगम पहुंच जैसे कारक तेक्केडी को एक आदर्श गंतव्य स्थल बनाते हैं। यहां की शांत जलवायु इसे छुट्टी बिताने के लिए एक बेहतर स्थल बनाती है।

कैसे पहुंचें तेक्केडी

तेक्केडी, केरल और तमिलनाडु दोनों से उत्कृष्ट सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है तथा मदुरै, कम्बम, कोच्चि (165 किमी), कोट्टायम (120 किमी), एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम (250 किमी) सहित कई स्थानों से यहां के लिए बस सेवाएं उपलब्ध हैं।

एक आकर्षक पर्यटक स्थल होने के कारण तेक्केडी में आवास की सुविधाएं तथा टूर पैकेजिस बहुतायत में उपलब्ध हैं।यहां कई बजट होटल तथा हालिडे रिजार्ट्स उपलब्ध हैं जहां यात्री आरामदायक वातावरण में ठहर सकते हैं तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। चाहे साहसिक गतिविधियां हों या आकस्मिक स्ट्राल्स(चहलकदमी), तेक्केडी एक यात्री की आकर्षक अवकाशकालीन स्थल से होने वाली उम्मीदों पर खरा उतरता है।

 

थेक्केडी इसलिए है प्रसिद्ध

थेक्केडी मौसम

घूमने का सही मौसम थेक्केडी

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें थेक्केडी

  • सड़क मार्ग
    तेक्केडी अच्छी तरह से केरल और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (के.एस.आर.सी.टी)कोच्चि, कोट्टायम और तिरुअनंतपुरम से तेक्केडी के लिए नियमित बसें चलाता है। प्रमुख पर्यटन स्थल होने की वजह से तेक्केडी के लिये बहुत सारे टूर पैकेजिस उपलब्ध हैं।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    तेक्केडी से निकटतम रेलवे स्टेशन कोट्टायम (120 किमी) में स्थित है। नियमित गाड़ियां कोट्टायम रेलवे स्टेशन से भारत के सभी प्रमुख शहरों बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और नई दिल्ली के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं। कोट्टायम से तेक्केडी के लिए लगभग 2500-3000 रूपये में टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं। बसें भी उपलब्ध हैं, जो ज्यादा सस्ती पड़ती हैं।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    तेक्केडी के लिए निकटतम हवाई अड्डा मदुरै (140 किमी) है, लेकिन नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 190 किमी की दूरी पर स्थित कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो नेदुमबसरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है। कोच्चि हवाई अड्डा भारत के सभी प्रमुख शहरों और कुछ विदेशी शहरों के हवाई अड्डों से अच्छी तरह से जुड़ा है। वायुमार्ग से आने वाले या तो टैक्सी सेवाओं(4000 रूपये में) का लाभ उठा सकते हैं या हवाई अड्डे से बसों द्वारा तेक्केडी तक पहुँचने सकते हैं।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
24 Apr,Wed
Return On
25 Apr,Thu
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
24 Apr,Wed
Check Out
25 Apr,Thu
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
24 Apr,Wed
Return On
25 Apr,Thu