Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत की इन खूबसूरत स्मारकों को रात में जरुर निहारें

भारत की इन खूबसूरत स्मारकों को रात में जरुर निहारें

भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें भी मौजूद है..जिन्हें रात में देखना का मजा ही कुछ और है..यकीन मानिये इन जगहों को रात में देखने के बाद आप इनकी खूबसूरती के और भी कायल हो जायेंगे ।

By Goldi

 भारत विवधताओं का देश है</a></strong>... यहां जैसी <strong><a href=खूबसूरती और प्रकृति के ढेरों रंगों, प्रकृति के हर तरह से परिपूर्ण दूसरा कोई देश दुनिया के नक्शे पर नहीं है। जिसके चलते हर रोज हजारों की तादाद में विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं। यहां हर कोने में प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना " title=" भारत विवधताओं का देश है... यहां जैसी खूबसूरती और प्रकृति के ढेरों रंगों, प्रकृति के हर तरह से परिपूर्ण दूसरा कोई देश दुनिया के नक्शे पर नहीं है। जिसके चलते हर रोज हजारों की तादाद में विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं। यहां हर कोने में प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना " loading="lazy" width="100" height="56" /> भारत विवधताओं का देश है... यहां जैसी खूबसूरती और प्रकृति के ढेरों रंगों, प्रकृति के हर तरह से परिपूर्ण दूसरा कोई देश दुनिया के नक्शे पर नहीं है। जिसके चलते हर रोज हजारों की तादाद में विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं। यहां हर कोने में प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना

यह वीकेंड होगा शानदार जब फ्रेंड्स के साथ मस्ती होगी नंदीहिल्स परयह वीकेंड होगा शानदार जब फ्रेंड्स के साथ मस्ती होगी नंदीहिल्स पर

तो वहीं भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें भी मौजूद है..जिन्हें रात में देखना का मजा ही कुछ और है..यकीन मानिये इन जगहों को रात में देखने के बाद आप इनकी खूबसूरती के और भी कायल हो जायेंगे।

जाने! दक्षिण भारत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली घाटियों के बारे मेंजाने! दक्षिण भारत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली घाटियों के बारे में

तो बिना देरी किये आज मै आपको भारत के कुछ बेहद ही खूबसूरत स्मारकों और पर्यटन स्थलों की सैर कराती हूं, जो रात में अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को अपना दीवाना बना लेते हैं-

इंडिया गेट

इंडिया गेट

दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है..खासकर रात के समय यहां पर्यटकों का जमवाड़ा देखा जा सकता है। शाम के समय यहां बढती भीड़ के साथ ढेरो फ़ूड वेंडर भी नजर आते हैं। इंडिया गेट से थोड़ी दूरी अपर स्थित राष्ट्रपति भवन भी रात के अंधियारे में जगमगाती लाइट्स से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।PC:AmitBeniwal

स्वर्ण मंदिर

स्वर्ण मंदिर

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर सूरज की रौशनी में चमचमाता है ठीक वैसे ही रात में स्वर्ण मंदिर रात के जगमगाती लाइट्स से जगमगाता है,पवित्र सरोवर के किनारे बैठ इस गुरूद्वारे को निहारना वाकई मन को अजीब सी शांति का एहसास दिलाती है। यह गुरुद्वारा श्रद्धालुयों के 24 घंटे खुला रहता है..साथ ही आप यहां 24 घंटे होने वाला लंगर भी छक सकते हैं।PC: Peter van Aller

वृन्दावन बगीचा,मैसूर

वृन्दावन बगीचा,मैसूर

यह गार्डन मैसूर से 20 कि.मी दूर कृष्णाराज सागर बांध के नीचे बना हुआ है। यह गार्डन बहुत बड़ा है। इस गार्डन को कश्मीर के शालीमार गार्डन की तरह मुगल स्टाइल में बनाया गया है। रात के समय इस बगीचे में रौशनी की जगमगाहट और रंगीन फुव्वारे इस बगीचे को और भी आकर्षक बना देती है।

PC:Rishabh Mathur

मरीन ड्राइव, मुंबई

मरीन ड्राइव, मुंबई

भारत की सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर मुम्बुई रात में बेहद सुहाना लगता है, जिसे आप मुंबई मरीन ड्राइव से निहार सकते हैं। रात में मरीन ड्राइव की सैर आपको मुंबई का दीवाना बना देगी।PC:Vibhabamba

नाहरगढ़ किला, जयपुर

नाहरगढ़ किला, जयपुर

किलों का राज्य जयपुर भारत के खूबसूरत राज्यों में से है..अगर आप जयपुर की खूबसूरती को रात में निहारना चाहते हैं तो आपको पहुंचना होगा नाहरगढ़ किला..नाहरगढ़ किले से आप पूरे रोशनी से सराबोर जयपुर को निहार सकते हैं। अगर आप जयपुर में हैं, तो एकबार नाहरगढ़ किले से जयपुर की खूबसूरती को जरुर देखें।PC: Dejavuabhijit

फलकनुमा महल

फलकनुमा महल

हैदराबाद स्थित फलकनुमा महल शहर से ऊपर 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, रात के समय यह बेहद ही खूबसूरत नजर आता है ।फलकनुमा महल चारमिनार से 5 किमी दूर है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। मजेदार बाद यह है कि इस महल की बनावट किसी बिच्छू से काफी मिलती है। बिच्छू के डंक की तरह ही महल के दो विंग उत्तर की दिशा में बने हुए हैं।महल के मध्य भाग में मुख्य भवन और एक किचन है। जनाना महल और हरम महल के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। महल के निर्माण में टूडोर के साथ-साथ इटैलियन वास्तुशिल्प का भी मिश्रण देखने को मिलता है।PC:Tijl Vercaemer

विक्टोरिया मेमोरियल

विक्टोरिया मेमोरियल

रात के समय में कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल बेहद सुंदर लगता है, इसकी सरंचना ब्रिटिश और मुगल वास्तुकला शैलियों का मिश्रण है। स्मारक के अंदर की रॉयल गैलरी में हथियारों, चित्रों, मानचित्रों, सिक्कों, डाक टिकटों आदि के संग्रह हैं।यह खूबसूरत रचना रानी विक्टोरिया के याद में बनायी गयी थी और आज यह कोलकाता का प्रमुख पर्यटक स्थल और म्यूज़ियम होने के लिए प्रसिद्ध है।PC:Abhijit Kar Gupta

लाल किला दिल्ली

लाल किला दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली में लाला किले को 17 वीं सदी के मध्य के दौरान स्थापित किया गया था। शाम के समय रोशनी के बीच जगमगाता लाल किला पर्यटकों को अपना दीवाना बना लेता है।PC: Klaus Nahr

हवा महल,जयपुर

हवा महल,जयपुर

जयपुर के प्रसिद्ध किलों में से एक हवा महल है,जिसका निर्माण जयपुर के कवि राजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 ई. में करवाया था। यह इमारत पांच मंजिला है जो जयपुर के प्रसिद्ध जौहरी बाजार के पास स्थित है जो कि पूर्ण रूप से लाल और गुलाबी बलुआ पत्‍थर से बनी हुई है।हवा महल की डिजायन, लाल चंद उस्‍ता ने बनाई थी जिसमें 950 से भी ज्‍यादा खिड़कियां है। इस महल का निर्माण विशेष रूप से महिलाओं के लिए किया गया था ताकि वह जाली स्‍क्रीन के माध्‍यम से शाही जुलूस के दृश्‍यों का आनंद उठा सकें। इस इमारत में एक पुरातात्‍विक संग्रहालय भी स्थित है।रात के समय लाइट इस महल को और भी खूबसूरत बना देती है।PC:Haresh Patel

गंगा आरती,वारणसी

गंगा आरती,वारणसी

वारणसी कितनी खूबसूरत है इसका व्याख्यान शायद नहीं किया जा सकता, बनारस को और भी खूबसूरत बनाती है यहां शाम को होने वाली आरती।प्रतिदिन दशसावमेध घाट पर गंगा आरती का आयोजन होता है।इस घाट पर बैठकर आपको असीम शांति का एहसास होगा।PC:Arian Zwegers

मैसूर पैलेस

मैसूर पैलेस

मैसूर स्थित मैसूर महल की खूबसूरती को निहारने हार सालों लाखों की तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं। खासकर त्योहारों के दिनों में और रविवार को जब इसे रंगीन लाइटों से सजाया जाता है तब इसकी सुंदरता और भव्यता में चार चांद लग जाती है। इस तीन तल्ले महल के निर्माण में निर्माण के लिए भूरे ग्रेनाइट, जिसमें तीन गुलाबी संगमरमर के गुंबद होते हैं, का सहारा लिया गया है। महल के साथ-साथ यहां 44.2 मीटर ऊंचा एक पांच तल्ला टावर भी है, जिसके गुंबद को सोने से बनाया गया है।
PC: Arian Zwegers

कमल मंदिर

कमल मंदिर

बहाई उपसाना केंद्र के नाम से विखाय्त कमल मंदिर रात में अलौकिक खूबसूरती क चलते लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह एक शुद्ध संगमरमर संरचना है जो रात की रोशनी में सितारों से चमकती।

PC: Prashant Ram

जैसलमेर किला

जैसलमेर किला

राजस्थान के भव्य किलों में से एक जैसलमेर किला विश्व धरोहर स्थलों में से एक है, रात के समय यह किला बेहद शानदार नजर आता है.दिन के समय यह एक दम सोने से लगता है तो चांदनी रात में उससे भी ज्यादा खूबसूरत।

PC:Sanyamgoyal007

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X