Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली की लाइफलाइन, दिल्ली मेट्रो से जुड़े 12 महत्वपूर्ण तथ्य!

दिल्ली की लाइफलाइन, दिल्ली मेट्रो से जुड़े 12 महत्वपूर्ण तथ्य!

देश की दिल, दिल्ली के बारे में कौन नहीं जानता होगा! पर्यटकों में मुख्य आकर्षण का केंद्र दिल्ली अपने पर्यटकों के साथ-साथ वहां के निवासियों को भी हमेशा अपनी नयी-नयी चीजों से आकर्षित करता आया है। देश के इसी दिल की जीवन रेखा है, दिल्ली मेट्रो। जबसे दिल्ली मेट्रो शुरू हुई है, वहां पर रहने वाले लोगों की यात्रा सुलभ हो गई है। पर्यटकों के बीच भी दिल्ली में सबसे पहला आकर्षण दिल्ली मेट्रो ही है। दिल्ली को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ती दिल्ली मेट्रो ने लोगों की ज़िन्दगी तो आसान की ही है, विश्वजगत में भी अपनी नयी पहचान बनायी है।

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो
Image Courtesy: Vinay Bavdekar

चलिए आज हम दिल्ली की इसी जीवन रेखा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानते हैं जिससे 'साड्डी दिल्ली' की यात्रा और भी सुविधाजनक हो गयी है।

1. आपने अगर दिल्ली मेट्रो से यात्रा की है तो कभी गौर किया है कि, मेट्रो स्टेशन्स या प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी कूड़ेदान नहीं हैं? जी हाँ आपको दिल्ली मेट्रो के अंदर प्लेटफॉर्म्स में कोई भी कूड़ेदान देखने को नहीं मिलेंगे।

Delhi Metro

मेट्रो स्टेशन का प्लेटफार्म
Image Courtesy: Soham Banerjee

2 . स्टेशन्स के स्वचालित सीढ़ियों(एस्केलेटर्स) में 'साड़ी गार्ड' विशेषता है। मतलब की अगर आपके कपड़े एस्केलेटर में फंस जाते हैं, तो आप सीढ़ियों के आपातकाल बटन का इस्तेमाल कर एस्केलेटर को रोक सकते हैं।

3. दिल्ली मेट्रो की नीली रेखा के कुछ स्टेशन्स पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण जैसी योजना को भी लागु किया गया है।

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो की स्वचालित सीढियाँ(एस्केलेटर्स)
Image Courtesy: Mustafahasan

4. अगर अपने दिल्ली मेट्रो की यात्रा की है तो, दिल्ली मेट्रो में आपने घोषणा करने वाली आवाज़ें तो सुनी ही होंगी। घोषणा करने वाली महिला की आवाज़ मिस रिनी सिमोन खन्ना की है और पुरुष की आवाज़ मिस्टर शम्मी नारंग की है।

5. कभी आपने दिल्ली मेट्रो में विषम संख्या में जैसे कि 5 या 7 संख्या में कोच देखी हैं? नहीं ना! क्योंकि मेट्रो में हमेशा सम संख्या 6 या 8 कोच होते हैं।

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो
Image Courtesy: WillaMissionary

6. दिल्ली मेट्रो की सबसे पहली लाइन 2009 तक पूरी हो जाने की योजना थी पर यह 2006 में ही पूरी हो गयी, पुरे तीन साल पहले।

7. मेट्रो प्लेटफॉर्म्स को इस तरह से बनाया गया है कि नेत्रहिन व्यक्ति बिना किसी की मदद लिए मेट्रो में सफर कर सकते हैं। प्लेटफार्म पर दिखने वाली पीली रेखाओं को उनके ही सहारे के लिए बनाया गया है।

8. शारीरिक विकलांग व्यक्ति जो व्हील चेयर का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए सीढ़ी के साथ ही और लिफ्ट में सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से वे आराम से मेट्रो की यात्रा कर सकते हैं।

Delhi Metro

अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक
Image Courtesy: chris lovelock

9. साल 2014 में दिल्ली मेट्रो को बेस्ट मेट्रो सुविधा प्रदान करने के लिए पुरे विश्व में दूसरा स्थान मिला था।

10. यात्रा के साथ भी, यात्रा के बाद भी उपदेश के साथ दिल्ली मेट्रो में मेट्रो यात्रा के बाद स्टेशन के नीचे ही साइकिल सवारी की सुविधा भी उपलब्ध है।

11. अगर आपने दिल्ली मेट्रो में सवारी की होगी तो आपने पावर कट का भी अनुभव किया होगा जिसमें मेट्रो की लाइट्स, ए.सी सब बंद हो जाते हैं। असल में वह पावर कट नहीं पावर शिफ्ट होता है जो डी.एम.आर.सी द्वारा ही किया जाता है।

Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो
Image Courtesy: WillaMissionary

12. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में लगभग 200 ट्रेन्स हैं, जो रोज़ाना लगभग 69000 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं।

हमें पता हैं कि 'साड्डी दिल्ली मेट्रो' के बारे में इतनी सारी खासियत जान आप बहुत खुश हुए होंगे, तो अगली बार आप जब भी मेट्रो की सवारी करें इन तथ्यों पर गौर करना न भूलें।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

Read more about: india travel delhi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X