Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ट्रेवल टाइम में इन बातों को अपनाइये और हो जाइये टेंशन फ्री

ट्रेवल टाइम में इन बातों को अपनाइये और हो जाइये टेंशन फ्री

By Syedbelal

भले ही आप नियमित सफर करते हों या नहीं, पर कई बार सफर काफी तनावपूर्ण हो जाता है। सफर में सामान, बोर्डिंग, कार्यक्रम और ट्रांसपोर्टेशन का खास महत्व होता है। अगर इन चीजों में आपसे गड़बड़ी हुई तो आपका सफर एक बुरा सपना साबित हो सकता है। अकसर ऐसा होता है कि किसी ट्रिप की प्लानिंग में हम आखिरी मिनट में बदलाव कर देते हैं। गड़बड़ी यहीं से शुरू होती है। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिसपर अमल करके आप तनावमुक्त सफर कर सकते हैं और अपनी छुट्टी का पूरा-पूरा आनंद उठा सकते हैं।

काफी पहले ट्रिप को प्लान कर लें

अगर आप छुट्टी बिताने के लिए अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो इसकी प्लानिंग काफी पहले ही कर लें। आखिरी समय में किसी परेशानी से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप होटल की बुकिंग और ट्रांसपोर्टेशन आदि की योजना पहले से ही तैयार कर लें।

अच्छे से पैकिंग करें

सफर में सामान की पैकिंग का भी खासा महत्व है। इसलिए आप यह तय कर लें कि आपको साथ में क्या सामान ले जाना है और इसकी पैकिंग पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए। पैकिंग का महत्व इस लिए भी बढ़ जाता है क्योंकि सफर में एक छोटा सा बैग भी बहुत भारी लगने लगता है। बेहतर होगा कि पैकिंग से पहले आप जरूरी चीजों की सूची तैयार कर लें।

समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें

हालांकि एयरपोर्ट पर बैठकर इंतजार करना काफी बोरिंग होता है। फिर भी आप समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें। कई बार सिक्यूरिटी चेकिंग में काफी समय लग जाता है। हो सकता है सिक्यूरिटी चेकिंग काफी लंबी हो, इसलिए अपने आप व्यस्त रखने के लिए कुछ चीजें साथ में जरूर रखें।

ऐसे करें तनावमुक्त सफर

फोन नंबर

आपको कुछ जरूरी फोन नंबर की सूची तैयार कर लेनी चाहिए। अगर सफर के दौरान इमरजेंसी में आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी को फोन करना पड़ जाए तो यह काम आएगा।

मनोरंजन की भी कुछ चीजें साथ रखें

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं या रेल से, सफर में अपने आप को व्यस्त रखने के लिए किताब, टेबलेट या मनोरंजन की दूसरी चीजें साथ में जरूर रखें। अगर आपके जहाज और रेल का सफर एक रात का है तो अपने मीडिया प्लेयर के लिए कुछ गाने डाउनलोड कर लें। सफर में अगर ऊब पैदा होने लगे तो इससे आपको रीलैक्स होने में मदद मिलेगी।

तो ये कुछ बातें थी, जिस पर अमल करके आप एक तनावमुक्त सफर कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X