Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के 10 शानदार और बेहद खूबसूरत हाईवे

भारत के 10 शानदार और बेहद खूबसूरत हाईवे

By Syedbelal

"मुझे ड्राइविंग नहीं आती या ये कहूं जब ड्राइविंग में रिस्क और रोमांच न हो तो फिर गाडी चलाने का क्या फायदा । हर व्यक्ति को अपने में सुधार की आवश्यकता है और हर ड्राईवर की अपनी एक लिमिट होती है, मेरी भी कुछ लिमिट हैं लेकिन मेरी लिमिट दूसरों से थोड़ी ज्यादा है।"

ये शब्द हैं मशहूर एफ 1 कार रेसर आयर्टन सेन्ना के, जिन्होंने कभी रोमांच और रिस्क के प्रश्न पर अपना ये तर्क रखा था।

बहरहाल बात जब रोमांच और रिस्क की हो और ऐसे में भारत के हाइवेज का ज़िक्र न हो तो फिर एक हद तक रोमांच और रिस्क पर बात करना अधूरा है। ये बात साफ़ है की ड्राइविंग एक अलग तरह का रोमांच है।

ड्राइविंग के शौकीनों की अगर माने तो सुनसान सड़क या अनजान हाईवे पर गाडी चलाने के बाद उन्हें एक अलौकिक सुख प्राप्त होता है। ऐसे लोगों के अनुसार ये सुख कुछ ऐसा है कि इसकी कल्पना शब्दों में करना बिलकुल ही नामुमकिन है।

भारत में आप कहीं भी चले जाइये, हाईवे पर गाड़ी चलाते वक़्त अक्सर आपकी भेट अचानक सड़क पार करते हुए इंसानों से, जानवरों से या फिर तेज गति में पीछे से आती गाड़ियों से हो ही जायगी और प्रायः ये देखा जाता है कि इन अंजान मेहमानों से व्यक्ति ख़ासा भयभीत हो जाता है एक ओर जहां ये डर भयानक है वहीं दूसरी तरफ ये आपको एक अलग रोमांच का एहसास भी कराता है।

माना भारत की सड़कें विदेशों की तुलना में उतनी सुविधाजनक और आरामदायक नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम अपनी कारों को गैरेज में ही खड़ा रखें और उन्हें दफ्तर से घर और घर से दफ्तर तक ही सीमित रखें।

भारतीय सड़कों को जो बात सबसे ख़ास बनाती है वो है यहां कि सुंदरता हरियाली वन्यजीवन और सबसे बड़ी बात ड्राइविंग का अपना एक अलग सुख। तो आज ही आप अपनी कार की चाभी उठाइये, उसका टैंक फुल कराइये और निकल जाइये भारत के ये 10 शानदार और बेमिसाल हाईवे देखने।

मुम्बई - पुणे एक्प्रेसवे

मुम्बई - पुणे एक्प्रेसवे

इस हाईवे को भारत के सबसे पुराने हाईवे होने का गौरव प्राप्त है। इसकी खूबसूरती बेमिसाल है। अगर आप इसके निर्माण पर गौर करें तो आप इसकी तारीफ करते थकेंगे नहीं।

एक बात जो इस एक्सप्रेस वे को सबसे ख़ास बनाती है वो ये कि यहां जगह जगह आपको कई सारे साइन बोर्ड मिलेंगे जिनपर ऐसा बहुत कुछ लिखा है जिनको पढ़कर ही आप रोमांचित हो उठेंगे।

अगर आप इस हाई- वे पर अपनी गाड़ी दौड़ाने की सोच रहे हैं तो हमारा सुझाव है की भीषण ट्राफिक से बचने के लिए आप भोर में उठे और निकल पड़े इस हाईवे की यात्रा पर।

याद रखें एक अच्छी स्पोर्ट आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगी तो बेहतर होगा कि आप स्पोर्ट्स कार से इस हाईवे की यात्रा करें। इस हाईवे पर आपको कई सारे पेट्रोल पम्प और ढाबे मिलेंगे जो आपकी यात्रा को और भी अधिक यादगार बना देंगे।

भिवंडी से नासिक

भिवंडी से नासिक

भिवंडी का छोटा सा शहर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 20 किलोमीटर और ठाणे से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये जगह अपने धूल भरे गोदामों के लिए भी जानी जाती है पर हम यहां बात कर रहे हैं उस सड़क की जो भिवंडी को शराब की राजधानी कहलाये जाने वाले शहर नासिक से जोड़ती है।

अगर हम इस सड़क को रोमांच , गति और दिलचस्पी का ट्रायो कहे तो ये बात इस सड़क की गरिमा को और भी अधिक बढ़ाएगी। व्यापक कोने,पर्याप्त चौड़ाई, नवनिर्मित सड़क इस हाई वे के प्रमुख आकर्षण हैं।

तो अब कहे का इंतज़ार निकालिये गाड़ी और निकल जाइये इस हाईवे की यात्रा पर हमारा वादा है आप कभी भूल नहीं पाएंगे इस यात्रा को।

अहमदाबाद से वडोदरा

अहमदाबाद से वडोदरा

सिर्फ एक घंटे में 90 किलोमीटर की यात्रा शायद इतना सुनने मात्र से ही आप रोमांचित हो उठें और आप सोचने पर मजबूर हो उठें कि जो सड़क इतने कम समय में आपकी लम्बी दूरी को सुगम और सुलभ बना दे वो होगी कैसी?

तो आपको बताते चलें कि अहमदाबाद से वडोदरा के बीच की ये सड़क भारत की सबसे फ़ास्ट पेस की सड़क है। इस सड़क का चिकनापन और खिंचाव इसे ड्राइवर्स की पहली पसंद बनाता है और उन्हें एक अलग आनंद का अनुभव कराता है। अगर आप शांत ड्राइविंग के शौक़ीन हैं तो याद रखिये ये सड़क सिर्फ आपके लिए है।

काजीरंगा से तवांग

काजीरंगा से तवांग

ड्राइविंग के शौकीनों के बीच काजीरंगा से तवांग तक की यात्रा को हमेशा से ही रोमांच का विषय माना गया है। इस रोड के बीच अपनी ड्राइविंग के जौहर दिखा चुके लोगों की माने तो इस रोड पर आपको स्वर्ग सरीखा अनुभव होगा और आप अपने में गर्व महसूस करेंगे।

काजीरंगा को अपने बेहतरीन नेशनल पार्क के कारण दुनिया भर में जानाजाता है। यहां के वन और उसमें रहने वाले जीव जंतु अद्भुत हैं। हमारी सलाह है कि जब भी आप काजीरंगा से तवांग की यात्रा करें तो अपने साथ एक बेहतरीन एसयूवी ले जाएं क्योंकि रोड के ऊबड़ खाबड़ होने और एक समान न होने के चलते यहां गाडी चलाना थोडा मुश्किल काम है।

इस रोड पर यात्रा करते हुए आप कई ऐसी चीजों को देखेंगे जो आपकी यात्रा के संस्मरण को हमेशा जीवंत रखेगा। इस रोड पर यात्रा करते हुए खूबसूरत वन्य जीवन ,प्राचीन और सुन्दर बौद्ध मठ, बर्फ़ से भरी चोटियां ये सब वो चुनिंदा चीजें हैं जिनका अनुभव आप इस रोड पर करेंगे।

यमुना एक्प्रेसवे

यमुना एक्प्रेसवे

यमुना एक्प्रेसवे को भारत के इतिहास में तकनीक और अभियांत्रिकी का नमूना माना जाता है। इस हाईवे का शुमार भारत के कुछ ख़ास और चुनिंदा हाईवे में है। वर्त्तमान में ही जनता के लिए खोला गया ये हाईवे आपकी 165 किलोमीटर की यात्रा को महज दो घंटे में पूरा करने का दावा करता है।

ये हाईवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। इस हाईवे की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये एक 6 लेन हाईवे है। आपको बताते चलें कि भारत में 6 लेन के हाईवे कम ही देखने को मिलते हैं।

इस हाईवे की कुल लागत 12,800 करोड़ रूपये है। इस हाईवे को बनाने का प्रमुख उद्देश्य दिल्ली से आगरा की दूरी को कम करना था।

इस हाईवे पर यात्रा करने वालों को सलाह दी जाती है की वे जब भी इस हाईवे पर यात्रा करें तो ध्यान रखें कि किसी भी समय यहां हाईवे पार करते हुए आपको स्थानीय निवासी और उनके जानवर मिल सकते हैं। अतः उचित दूरी बनाते हुए चलें।

दिल्ली से मुंबई हाईवे

दिल्ली से मुंबई हाईवे

इस हाईवे को हाईवे नंबर 8 के नाम से भी जाना जाता है । ये हाईवे 1428 किलोमीटर लम्बा हाईवे है जो देश की राजधानी को भारत की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मुंबई से जोड़ता है।

मुंबई में इस हाईवे को वेस्ट एक्प्रेसवे हाईवे के नाम से जाना जाता है । ये हाईवे एक बेहद ही खूबसूरत हाईवे है। एक रोड पर 6 राज्य ( दिल्ली , हरियाणा ,राजस्थान, गुजरात,दादरा और नागर हवेली, महाराष्ट्र ) पड़ने के कारण आप यहां एक साथ तीन राज्यों के भोजन कला और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं।

जैसा की हम आपको बता चुके हैं इस हाईवे पर आपको अलग अलग कल्चर देखने को मिलेंगे,तो यदि आप भारत के इतिहास को घुमावदार सड़कों के माध्यम से जानना चाहते हैं तो एक बार अवश्य इस हाईवे पर यात्रा करें।

आगरा से मुंबई

आगरा से मुंबई

राष्ट्रीय राजमार्ग 3 या एनएच3 ताज नगरी आगरा को भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई से जोड़ने वाला हाईवे है। इस हाईवे को एबी रोड के नाम से भी जाना जाता है।

ये हाईवे एक साथ देश के चार अलग अलग राज्यों उत्तर प्रदेश ,राजस्थान , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को एक साथ जोड़ता है। इस हाईवे की कुल लम्बाई 1190 किलोमीटर है।

चार लेन का हाईवे होने के कारण यहां बहुत ही सुगमता के साथ यात्रा की जा सकती है। आपको बताते चलें कि इस हाईवे का भी शुमार भारत के चुनिंदा खूबसूरत हाईवे में है।

इस हाईवे पर यात्रा करने वाले ड्राइवर नासिक पहुंचने पर सावधानी बरते नासिक में आपको 25 किलोमीटर की यात्रा शहर के अंदर से करनी पड़ सकती है।

मनाली से लेह

मनाली से लेह

क्या आप में रोमांच और कुछ नया करने का जज़बा है ? अगर आपका जवाब हां में है तो एक बार सड़क द्वारा मनाली से लेह की यात्रा करिये।

यकीन मानिये ये हाईवे उनके लिए है जो हमेशा से ही कुछ नया और तूफ़ानी करने के इच्छुक रहे हैं। या हम यूं भी कह सकते हैं कि हार्डकोर रोमांच के शौक़ीन एक बार यहां आने के लिए अपनी गाडी स्टार्ट करें।

ये हाईवे दुनिया का एक ऐसा हाईवे है जो हमेशा आपकी यादों में रहेगा । बौद्ध भिक्षुओं की कतारें, प्राचीन मठ, याक, घुमावदार सड़कें, ठिठुरन का एहसास दिलाती हवा, रंगबिरंगी झंडियां ये सब वो बातें है जो सिर्फ सुनने मात्र से ही इस जगह की खूबसूरती को दर्शा देती हैं।

मुम्बई से गोवा

मुम्बई से गोवा

एनएच17 या मुम्बई से गोवा हाईवे। ये वो हाईवे है जिसकी जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है।इस हाईवे को भारत के सबसे पुराने हाईवे होने का गौरव प्राप्त है।

ये एक बहुत तेज़ रफ़्तार हाईवे है और हमेशा से ही उन यात्रियों का स्वागत करता है जिनके अंदर रोमांच से लोहा लेना का हौसला हो।

जिसका रोमांच और आनंद आपको तभी मिल पायगा जब आप यहां की यात्रा करेंगे। इस हाईवे पर अगर आपको प्रकृति और उसकी महानता से एक छोटी सी भेट करनी है तो हमारा सुझाव है कि आप यहां बरसात की शुरुआत में आएं। इस दौरान यहां आपको एक ऐसा सुख मिलेगा जिसकी कल्पना करना नामुमकिन है।

वाराणसी से कन्याकुमारी

वाराणसी से कन्याकुमारी

अब बात देश के उस हाईवे कि जो भैरव की नगरी से होते हुए पार्वती के शहर तक जाता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 या एनएच 7 की जो शिव की नगरी काशी को कन्याकुमारी से जोड़ता है।

2,369 किलोमीटर में वाराणसी से कन्याकुमारी तक फैले इस हाईवे को भारत का सबसे लम्बा हाईवे माना जाता है।

इस हाईवे की सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि ये दो संस्कृतियों को यानि उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का काम करता है। अन्य बड़े हाईवे की ही तरह इस हाईवे पर भी आपको कई संस्कृतियों की झलक एक साथ मिलेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X