Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वीकेंड सैर कीजिए कांकरिया झील की

इस वीकेंड सैर कीजिए कांकरिया झील की

इस वीकेंड आप कहां घूमने के लिए प्लान कर रहें है,क्या अभी तक नहीं। तो फ़िक्र नॉट क्योंकि आज हमको बताने जा रहें है अहमदाबाद का वीकेंड गेटवे यानी कांकरिया लेक के बारे में

By Goldi

ऐसे तो पूरे भारत में कई सारे ताल है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें है एक आर्टिफिसियल ताल के बारे में।जी हां यह ताल है, कांकरिया ताल जोकि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। इस ताल का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था। इस ताल का पानी बेहद साफ़ सुथरा है, हालांकि बीच में इस का पानी काफी गंदा हो गया था। लेकिन बाद गुजरात सरकार ने इस रीनोवेशन कराकर इसका 2008 में दुबारा उद्घाटन किया गया ।

इस ताल के आसपास कई सारे घूमने के स्थल है जिसे आप मिस नहीं कर सकते। आप कांकरिया को लुत्फ वीकेंड में भी जाकर उठा सकते हैं।

कांकरिया लेक जू
कमल नहेरु जूलोजीकल गार्डन को कांकरिया जू के नाम से भी जाना जाता है। यह चिड़ियाघर 21 एकड़ में फैला हुआ है। यहां आप कई प्रजातियों के जीव जन्तु देख सकते हैं।

एम्यूज़मेंट पार्क
आप इस पर में रोलर कोस्टर,डिस्क 'ओ' पेंडुलम और तोर्चिंग पॉवर जैसे गेम्स और झूलों का आनन्द उठा सकते हैं।

Journey To Kankaria Lake In Ahmedabad

टॉय ट्रेन
कांकरिया लेक काम्प्लेक्स में अप टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैंइस टॉय ट्रेन में बच्चों से लेकर बड़ों तक के बैठने का इंतजाम है।

बालवाटिका
बालवाटिका बच्चो का पार्क है, यहां बच्चे व् अडल्ट बोट हाउस,टॉय हाउस आदि का मजा ले सकते हैं।

किड्स सिटी
इस सिटी को खासकर छोटे बच्चो के लिए ही तैयार किया गया है। इस स्टेशन में हेरीटेज गैलरी के साथ साथ रेडियो स्टेशन,बैंक्स, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, साइंस लैब मेडिकल,अस्पताल आदि है।

अहमदाबाद आई
अहमदाबाद आई में टूरिस्ट बैलून राइड का मजा ले सकते हैं। इसी के साथ आप यहां नगीना वाडी भी घूम सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X