Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बिना देरी किये 2017 में इन जगहों को घूम डालिए

बिना देरी किये 2017 में इन जगहों को घूम डालिए

इस साल घूमिये नई और अनोखी जगह..जहां जाकर आपकी छुट्टियाँ बनेगी अब और भी यादगार

By Goldi

घूमना हर किसी का फेवरेट है...लेकिन हर बार हम सभी एक ही जगह पार जा जाकर बोर हो जाते हैं। इसीलिए हमे हमेशा कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए ताकि बार बार एक ही जगह जा कर बोर ना होना पड़े। इसीलिए आज हम आपके सामने अपने लेख के जरिये आपको बताने जा रहें है कुछ ऐसी जगहों के नाम जहां आपको इन छुट्टियों में जरूर घूम कर आना चाहिए। तो बिना देर किये स्लाइड्स पर डालिए एक नजर

जटायु नेशनल पार्क-केरल

जटायु नेशनल पार्क-केरल

केरल में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जटायु नेशनल पार्क बनाया गया है। यह पार्क पर्यटकों के लिए साल 2016 जनवरी में खोला गया है। खास बात यह है कि इस पार्क में जटायु का दुनिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत स्कल्पचर बनाया गया है।

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, यह वही जगह है जहां सीता का अपहरण कर ले जाते रावण से लड़ते हुए पक्षीराज जटायु गिरे थे। 65 एकड़ में फैले इस पार्क में रोमांच और मनोरंजन को बड़ी कलात्मकता और खूबसूरती से से समायोजित किया गया है। पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण जटायु का बारीकी से उत्कीर्ण स्कल्पचर है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कल्पचर बताया जा रहा है। पहाड़ पर इसे 200 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा और 70 फीट ऊंचा बनाया गया है। इसे बनाने में 7 साल लगे। प्रोजेक्ट हेड और मलयालम फिल्ममेकर राजीव अंचल ने इसे 15000 स्क्वैयर फीट के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। स्कल्पचर के साथ 6D थियेटर और डिजिटल म्युज़ियम भी तैयार है, जो जटायु की कथा की झलक दिखाएगा। पार्क में आयुर्वेद रिज़ार्ट, एडवेंचर स्पोर्ट्स और गेम ज़ोन भी है।

मैडम तुसाद म्यूजियम-नई दिल्ली

मैडम तुसाद म्यूजियम-नई दिल्ली

ये तो सभी जानते है कि, मैडम तुसाद म्यूजियम लंडन में स्थित है..जिसकी शाखाएं कई शहरों में स्थित है। बता दें यह संग्रहालय देश की राजधानी नई दिल्ली के कनाट प्लेस में खुलेगा। लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में दुनिया भर की दो हजार मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले रखे हुए हैं। इसमें असाधारण रूप से जीवंत दिखने वाले पुतले रखे हैं जो बेहद कुशल कारीगरी के नमूने है। इसके दिल्ली स्टूडियो में बॉलीवुड और हॉलीवुड सहित विविध क्षेत्रों की हस्तियों के मोम के पुतले होंगे, जिन्होंने न सिर्फ भारतीय ऐतिहासिक बदलावों को दिशा दी बल्कि विश्व में भी प्रभावी बदलाव लेकर आए। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले नई दिल्ली में रीगल सिनेमा के निकट अगले साल मैडम तुसाद
संग्रहालय का शुभारंभ किया जाएगा।

एफिल टावर कोलकाता

एफिल टावर कोलकाता

फ्रांस की राजधानी में 13 नवंबर को हुए आतंकी हमलों के 129 पीड़ितों के लिए श्रद्धांजलि के लिए कोलकाता में एफिल टावर की नींव रखी जा चुकी है तीन साल का समय लग सकता है। इसे बनाने के लिए 300 टन स्टील की जरूरत होगी। इसका निर्माण पूरा होने पर पर्यटकों को पेरिस गए बिना ही एफिल टावर की झलक मिल सकेगी।PC: wikimedia.org

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी

गुजरात में स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी गुजरात में 600 फुट सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह स्टेचू सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान
भारतीय राज्य गुजरात के भरूच के निकट नर्मदा जिले में है।

रॉक गार्डन, उड़ीसा

रॉक गार्डन, उड़ीसा

अभी तक आपने शायद चण्डीगढ़ का रॉक गार्डन देखा होगा, लेकिन इस बार जब भी उड़ीसा जाने का मौका मिले तो वहां रॉक गार्डन देखना बिल्कुल भी ना भूले।

दुनिया की ऊँची घड़ी-मैसूर

दुनिया की ऊँची घड़ी-मैसूर

इनफ़ोसिस भारत की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनी है..साथ ही इस कम्पनी में सबसे बड़ी क्लॉक टावर भी।यह क्लोक टावर 345 एकड़ में फैले ग्लोबल एजुकेशनल सेंटर मैसूर में स्थित है।

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स

शिलांग शहर में है और भारत का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे पुराना 18 होल का गोल्फ कोर्स है ।इसको पूर्व का ‘ग्लैनईगल' कहा जाता है। उत्तर पूर्व भारत का बेहद ही खूबसूरत हिस्सा है...जहां की हरियाली देख मन प्रफुल्लित हो उठता है,शिलांग शहर में है और भारत का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे पुराना 18 होल का गोल्फ कोर्स है।PC: wikimedia.org

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X