Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »छुट्टियों का असली मजा तो बस यहीं है....

छुट्टियों का असली मजा तो बस यहीं है....

अगर आप भी अपनी जिंदगी को आरामदायक और लग्‍जरियस बनाने के लिए काम करते-करते थक गए हैं और ब्रेक लेना चाहते हैं तो इन जगहों पर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं। आज हम आपको भारत की ऐसी 8 जगहों के बारे में बताने

By Namrata Shatsri

अमूमन हर कोई अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी से थकान और उबाऊ महसूस कर रहा होगा। ऑफिस और घर का काम संभालते-संभालते जिंदगी में तनाव बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है। लग्‍जरियस लाइफ पाने के लिए हमें ना जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है।

गोवा जा रहे हैं...तो ये करना गलती से भी ना भूलेगोवा जा रहे हैं...तो ये करना गलती से भी ना भूले

अगर आप भी अपनी जिंदगी को आरामदायक और लग्‍जरियस बनाने के लिए काम करते-करते थक गए हैं और ब्रेक लेना चाहते हैं तो इन जगहों पर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं। आज हम आपको भारत की ऐसी 8 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें लग्‍जरियस डेस्टिनेशन कहा जाता है।

जयपुर

जयपुर

राजस्‍थान का जयपुर भारत के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों में से एक है। इस शहर पर इतिहास के कई शक्‍तिशाली राजाओं की हुकूमत रही है। इन राजाओं की शान को आप यहां पर स्थित महलों, हवेलियों और किलों आदि में देख सकते हैं। जयपुर में अनेक महल हैं जिन्‍हें अब लग्‍जरी होटलों में तब्‍दील कर दिया गया है।

यहां पर रामबाग पैलेस, उमेद महल आदि शाही महल हैं। इसके अलावा जयपुर में हवा महल, अंबर किला और नाहरगढ़ किला आदि देख सकते हैं।PC: Unknown

गंगटोक

गंगटोक

पूर्वोत्तर राज्‍य के सिक्किम में स्थित गंगटोक बेहद शांत जगह है। इसे हिमालय का सबसे स्‍वच्‍छ और सुंदर शहर भी कहा जाता है। गंगटोक का आय का प्रमुख स्रोत पर्यटन और होटल हैं। गंगटोक के होटल बेहद लग्‍जरी हैं।

इस शहर के होटल काफी ऊंचाई पर स्थित हैं और इसलिए यहां से सुबह के समय पहाड़ों का मनोरम दृश्‍य दिखाई देता है। यहां पर एमजी मार्ग, गणेश टोक, रमटेक मठ, नत्‍थू ला पास आदि देख सकते हैं।

PC:Balaji Bharadwaj

श्रीनगर

श्रीनगर

बर्फीली पहाडियों और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा है खूबसूरत शहर श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर का राजधानी शहर श्रीनगर डल झील के लिए लोकप्रिय है।

इस झील में कई लग्‍जरी होटल भी बने हुए हैं। इस खूबसूरत झील पर शिकारा राइड का मज़ा भी ले सकते हैं और यहां पर शालीमार बाग, निशात बाग आदि भी देख सकते हैं।PC:ZeePack

 दक्षिण गोवा

दक्षिण गोवा

बीच पर घूमने और पार्टी के शौकीन लोगों के लिए गोवा से बेहतर जगह और कोई नही है। दक्षिण गोवा में कई शानदार होटल हैं जहां पर आप अपने काम के तनाव से दूर छुट्टियां बिता सकते हैं।

कोल्‍वा बोगमालो, कावेलोसिम में बीच होपिंग कर सकते हैं और यहां पर बनाना बोट राइड, वॉटर स्‍काइंग और पैरासेलिंग आदि का मज़ा भी ले सकते हैं।PC: Unknown

उदयपुर

उदयपुर

उदयपुर शाही महलों और जीवनशैली का गढ़ है। इस शहर में अनेक शानदार और खूबसूरत महल हैं। इस शहर को झीलों का शहर भी कहा जाता है। यहां पर कई खूबसूरत झीलें जैसे पिछोला झील, फतेह सागर झील, दूध तलाई झील आदि दर्शनीय हैं। पिछोला झील में कई शानदार महल स्थित हैं। इन महलों को अब शाही होटल में तब्‍दील कर दिया गया है। यहां पर आप पुराने राजा-महाराजाओं की तरह छुट्टियां बिता सकते हैं।PC:gags9999

मुंबई

मुंबई

सपनों के शहर मुंबई में रहने के लिहाज़ से सब कुछ है। ये शहर कभी नहीं सोता है। यहां पर लग्‍जरियस होटलों की कोई कमी नहीं है और यहां आप नाइट लाइफ का भरपूर मज़ा ले सकते हैं।

इसके अलावा मुंबई में मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, एलीफैंटा केव्‍स, जुहू बीच आदि देख सकते हैं।PC:Vidur Malhotra

लक्ष्‍द्वीप

लक्ष्‍द्वीप

लक्ष्‍द्वीप का मतलब होता है एक लाख द्वीप। लक्ष्‍द्वीप 37 आईलैंड का समूह है जोकि अरब सागर में स्थित है। लक्ष्‍द्वीप में लग्‍ज़रियस क्रूज़ का मज़ा ले सकते हैं और इस जगह पर कई होटल भी हैं जहां से खूबसूरत लोकेशन दिखाई देती हैं।

लक्ष्‍द्वीप में एडवेंचर एक्‍टिविटी जैसे स्‍नोरकेलिंग, स्‍कूबा डाइविंग कर सकते हैं। मिनीकॉय आइलैंड, कवरत्ती आईलैंड और कालपेनी आईलैंड पर आईलैंड होपिंग कर सकते हैं।PC:The.chhayachitrakar

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X