Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दक्षिण भारत भी है हनीमून के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

दक्षिण भारत भी है हनीमून के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

By Syedbelal

शादी के लिए एक व्यक्ति जितना उत्साहित रहता है उससे ज्यादा उत्साह उस व्यक्ति में हनीमून का रहता है। चाहे स्त्री हो या पुरुष, वो शादी के कुछ वक़्त पहले बस यही सोचता है कि हनीमून में यहां जाएंगे, हनीमून में वहां जाएंगे।

हनीमून में ये करेंगे, हनीमून में वो करेंगे। लेकिन शादी होते ही एक सवाल जो लगभग सभी कपल्स को परेशान करता है वो ये कि अब हनीमून पर आखिर जाएं कहां।

वैसे भी हर कपल के लिए उनका हनीमून का समय काफी स्पेशल होता है, ये पल प्राइवेसी के होते हैं इसलिए हनीमून की जगह ऐसी होनी चाहिए जहां कपल परिवार और दोस्तों से दूर कुछ खूबसूरत पलों को एक साथ बिता सकें और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सके।

देखा जाए तो भारत में ऐसे स्थानों की भरमार है। हनीमून पर जाने से पहले और असुविधा से बचने के लिए यही बेहतर होगा कि आप अपनी लोकेशन को डिसाइड कर लें और वहां जाने के लिए पहले से ही होटल वगैरह की बुकिंग करा लें।

वैसे हमारा सुझाव है कि एक बार आप हनीमून के लिए दक्षिण भारत के बारे में सोचें। दक्षिण भारत में ऐसे कई शानदार लोकेशन है जो सिर्फ हनीमून के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में..

कोहरे से ढंका ऊंटी

कोहरे से ढंका ऊंटी

क्या कोहरे का नाम सुनते ही आप रोमांटिक हो गए? ऊंटी जगह ही कुछ ऐसी है। इसे पहाड़ियों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप खुशगवार मौसम और कोहरे से ढंके पहाड़ों के बीच बने रिसॉर्ट में मस्ती के पल बिता सकते हैं।

क्या देखें ऊटी में

क्या देखें ऊटी में

ऊटी में देखने लायक जगह: अगर आप ऊटी में हैं तो ऊटी गार्डन, ऊटी झील, वेडलॉक डाउन, मुकुर्थी और दोबाबेत्ता घूमना बिल्कुल न भूलें। आप यहां घर में बने कुछ बेहतरीन चॉकलेट की खरीददारी कर सकते है। साथ ही कुछ चीजों को निशानी के तौर पर घर भी ले जा सकते हैं।

कूर्ग — आरामदायक हनीमून के लिए

कूर्ग — आरामदायक हनीमून के लिए

अगर यह कहा जाए कि कूर्ग हनीमून के लिए आए कपल की भावनाओं को समझता है तो गलत नहीं होगा। दूर तक फैले पहाड़ और अद्भुत दृश्य प्यार की शुरुआत के लिए आदर्श माहौल उपलब्ध कराता है।

कूर्ग में देखने लायक जगह

कूर्ग में देखने लायक जगह

कूर्ग में आप प्रकृति को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं और कई एडवेंचरस गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। कूर्ग में होते हुए आप वलनूर फिनिशिंग कैंप, एब्बे फॉल्स, इरु प्पी फॉल्स और होन्नामाना केरे जैसी खूबसूरत जगह घूम सकते हैं।

केरला हाउसबोट — प्रकृति को पास से देखें

केरला हाउसबोट — प्रकृति को पास से देखें

अपने प्यार के साथ हाउसबोट पर बैठने से ज्यादा रोमांटिक और कुछ नहीं हो सकता। पानी पर तैरते हुए खूबसूरत नजारों को गुजरते देखना साथ रहने का अद्भुत एहसास कराता है।

हाउसबोट के बारे में

हाउसबोट के बारे में

अपने बजट के हिसाब से आप हाउसबोट का चुनाव कर सकते हैं। बोट पर परोसे जाने वाले व्यंजन और यहां से दिखने वाला अद्भुत नजारा आपको दोबारा यहां आने के लिए विवश कर देगा। कुमाराकोम और एलेप्पी अपने हाउसबोट के लिए जाना जाता है।

कोडियाकनाल में अपने सपनों को जीएं

कोडियाकनाल में अपने सपनों को जीएं

कोडियाकनाल एक और खिलखिलाता हुआ हिल स्टेशन है, जो आपको एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास कराएगा। मंत्रमुग्ध कर देने वाली हरी घनी पहाड़ियां, झीले, जिसमें आप बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं और चलने के लिए लकड़ी बनी ढलाने कोडियाकनाल को एक आदर्श हनीमून स्थल बना देता है।

कोडियाकनाल में बेस्ट है ये

कोडियाकनाल में बेस्ट है ये

अगर आप कोडियाकनाल में हैं तो कोडिया झील, बीयर शोला फॉल्स, कोकर्स वॉक, बायरंट पार्क और पीलर रॉक्स जैसी जगह घूमना न भूलें।

मुन्नार की पहाड़ियां

मुन्नार की पहाड़ियां

अपने घनी हरी पहाड़ियों और विहंगम नजारों के लिए जाना जाने वाला मुन्ना बेशक हनीमून मनाने वालों के लिए हाटस्पॉट की तरह है। यहां के रिसॉर्ट में बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं और साथ ही कपल को पहाड़ी पर ट्रेकिंग के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाता है।

मुन्नार में क्या देखें

मुन्नार में क्या देखें

मुन्नार में होते हुए आप पल्लीवासल फॉल्स, राजमाला, ईको प्वाइंट, पोतनमेड़ु और मीनूली को घूमना बिल्कुल न भूलें। साथ ही यहां से जाने से पहले ट्रेकिंग का आनंद लेना भी न भूलें।

लक्ष्यद्वीप: टापू पर करें रोमांस

लक्ष्यद्वीप: टापू पर करें रोमांस

कहते हैं कि मालदीव में माले एक उष्णकटिबंधीय स्वर्ग है। हम पूछते हैं कि, क्यों कोई कुछ सौ किलोमीटर की यात्रा करके यहाँ नहीं आना चाहेगा ये स्थान केरल से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो छुट्टी बिताने के लिए एक परफेक्ट जगह है ? यहाँ पहुँचने के लिए आपका भारतीय वीजा भी आपकी पूरी मदद करता है।

लक्ष्यद्वीप में क्या करें

लक्ष्यद्वीप में क्या करें

जब आप कावारत्ती, अगत्ती और कल्पेनी जैसे खूबसूरत टापू पर घूमने जाएं तो यहां स्नॉर्कलिंग और स्कूबा जैसी एडवेंचरस गतिविधियों में भाग लेना न भूलें।

पुदुच्चेरी की मधहोश कर देनी वाला समुद्र तट

पुदुच्चेरी की मधहोश कर देनी वाला समुद्र तट

पुदुच्चेरी के समुद्र तट पर हनीमून मनाने वाले कुछ बेहतरीन समय एक साथ गुजार सकते हैं। अपने प्यार के साथ यहां की खूबसूरत समुद्री तट पर घूमना एक यादगार अनुभव साबित होगा। इसके जरिए आप प्यार से भरे एक मजबूत रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं।

पुदुच्चेरी का बेस्ट

पुदुच्चेरी का बेस्ट

अगर आपको खाने का शौक है तो पुदुच्चेरी के होटल में आपको कुछ बेहतरीन व्यंजन मिल जाएंगे। साथ ही आप पुदुच्चेरी में होते हुए अरीकेमेडु, ओरोविल्ले और फ्रेंच वार मेमोरियल घूमना न भूलें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X