Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने! मुम्बई और पुणे के नज़दीक बेस्ट ट्रेकिंग डेस्टिनेशन्स के बारे में

जाने! मुम्बई और पुणे के नज़दीक बेस्ट ट्रेकिंग डेस्टिनेशन्स के बारे में

अगर आप मुंबई और पुणे में रहते हैं..तो इस आर्टिकल में जानिए मुंबई और पुणे के आसपास के ट्रेकिंग स्थल

By Goldi

आज के समय ट्रेकिंग लोगो के बीच काफी प्रचलित है, इसी क्रम में आज हम आपको मुंबई पुणे के बीच के कुछ ऐसे ट्रेकिंग पॉइंट बताने जा रहे हैं ।जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती भी कर सकते हैं, साथ ही कुछ रोमांचकारी या तूफानी भी कर सकते हैं।इन ट्रेकिंग पॉइंट्स पर आप दुनिया की की चहल पहल से दूर शांति की अलग ही दुनिया में पहुंच जायेंगे।इन जगहों पर पहुँच आप अपने आपको प्रकृति से बातें करते हुए पाएंगे। तो बिना देरी किये जानते हैं मुंबई-पुणे के बीच के ट्रेकिंग स्थलों को

माहुली फोर्ट ट्रेक
माहुली फोर्ट ट्रेक मुम्बई से लगभग 92 किलोमीटर और पुणे से लगभग 191 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस किले को किसने बनवाया इस बात से अब तक सब अनजान हैं। इसकी कोई जानकारी भी अब तक कहीं दर्ज नहीं है। यह महारष्ट्र के मुख्य राजसी ट्रेकिंग स्पॉट्स में से एक है।

 Trekking Destinations Near Mumbai & Pune

पुरंदर फोर्ट ट्रेक
पुरंदर फोर्ट ट्रेक मुम्बई से लगभग 205 किलोमीटर और पुणे से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस किले का अपना ही एक इतिहास है। यहीं पर छत्रपति शिवाजी के पुत्र सांभाजी का जन्म हुआ था। बारिश के समय इस राजसी ईमारत की खूबसूरती और ज़्यादा बढ़ जाती है।

रायरेश्वर ट्रेक
रायरेश्वर ट्रेक मुम्बई से लगभग 260 किलोमीटर और पुणे से लगभग 95 किलोमीटीर की दूरी पर स्थित यह जगह महाराष्ट्र में मॉनसून के मौसम के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

 Trekking Destinations Near Mumbai & Pune

रतनगढ़ फोर्ट ट्रेक
रतनगढ़ फोर्ट ट्रेक मुम्बई से लगभग 185 किलोमीटर और पुणे से लगभग 205 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रतनगढ़ फोर्ट एक एडवेंचरस ट्रेकिंग स्पॉट है। यहाँ एक प्राकृतिक चट्टानी छोटी खड़ी है, जिसे 'सुईं की आंख' कहते हैं।

 Trekking Destinations Near Mumbai & Pune

तोरणा ट्रेक
तोरणा ट्रेक मुम्बई से लगभग 195 किलोमीटर और पुणे से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तोरणा ट्रेक, महाराष्ट्र के बेहतरीन ट्रेक केंद्रों में से एक है।

राजमाची ट्रेक
राजमाची ट्रेक मुम्बई से लगभग 95 किलोमीटर और पुणे से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजमाची ट्रेक दो किलों का समूह है, श्रीवर्धन किला और मनरंजन किला।

रायगढ़ फोर्ट ट्रेक
रायगढ़ फोर्ट ट्रेक मुम्बई से लगभग 105 किलोमीटर और पुणे से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 Trekking Destinations Near Mumbai & Pune

विसापुर फोर्ट ट्रेक
विसापुर फोर्ट मुम्बई से लगभग 120 किलोमीटर और पुणे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

लोहागढ़ फोर्ट ट्रेक
मुम्बई से लगभग 96 किलोमीटर और पुणे से लगभग 77 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस लोहागढ़ किले की ट्रेकिंग वो भी मॉनसून के मौसम में आपके लिए सबसे अच्छा अनुभव होगा। लोहागढ़ किला वह पहाड़ी किला है जो छत्रपति शिवाजी के बहुत काम आया था।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X