Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दोस्तों के साथ करनी है पागलपंती तो...एक बार यहां जरुर जायें

दोस्तों के साथ करनी है पागलपंती तो...एक बार यहां जरुर जायें

छुट्टियां बिताने का असली मजा तो दोस्तों के साथ ही आता है अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कुछ छुट्टियाँ प्लान कर रहें है तो इन जगहों पर जाना कतई ना भूले...ये आपको मिलेगा फुल ऑन एडवेंचर और मजा

By Goldi

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जब मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड
रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप)
रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

गुफाएं
गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

पैरासैलिंग
पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

गोवा- फ्लाईबोर्डिंग
अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

स्काईडायविंग
चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

फ्लाइंग फॉक्स
आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश
अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग
पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के
अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब आपकी इसी जर्नी में आपके दोस्त साथ हो उर ट्रिप में जुड़ जाती है ढेर सारी यादे। कहीं भी घूमने जाने का कोई मौसम नहीं होता जन मूड बन गया बैग उठाया और निकल पड़े दोस्तों के साथ। यूं तो इंडिया में घूमने के लिए काफी कुछ इंट्रेस्टिंग है लेकिन कुछ ऐसी जगहें जहां अगर दोस्तों का साथ तो बस मोमेंट जिन्दगी भर के लिए बन जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती धमाल कर सकते हैं। रूपकुंड ट्रेक उत्तराखंड रूपकुंड या कंकाल झील भारत उत्तराखंड राज्य में स्थित एक हिम झील है जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक कंकालों के कारण प्रसिद्ध है। यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से रूपकुंड, हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यह हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल (7120 मीटर) और नंदघुंगटी (6310 मीटर). के तल के पास स्थित है।यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहद ही रोमंचाकरी है। शिमला-लेह लद्दाख (मोटरसाईकिल ट्रिप) रोड ट्रिप अपने आप में बेहद रोमांचकारी होती है,और फिर शिमला से लेह वह भी बाइक से काफी एडवेंचरस है।आप शिमला से बेधक बीच रास्ते में पहाड़ों के मजे लेते हुए दोस्तों के साथ लद्दाख जा सकते हैं। गुफाएं गुफायों में घूमना अपने आप में काफी रोमंचाकरी है,अगर आपको भी कुछ ऐसा ही करना है तो आप मेघालय जा सकते हैं । लेकिन इस एडवेंचर ट्रिप के लिए आप थोड़ा सा सावधान रहे..और जाते समय अपने साथ खाने का सामना रखना बिल्कुल भी ना भूले और सेफ्टी के लिए भी अपने साथ कुछ जरुर रखें। पैरासैलिंग पैराग्लाईडिंग की तरह पैरासैलिंग काफी एडवेंचर है, यह काफी एडवेंचर और इंट्रेस्टिंग है..इसे तो आपको दोस्तों के साथ जरुर ट्राई करना चाहिए। गोवा- फ्लाईबोर्डिंग अगर दोस्तों के साथ गोवा गये और फ्लाईबोर्डिंग नहीं किया तो गोवा जाना आपका बेकार है...इंडिया में गोवा एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों के साथ पानी में जमकर मस्ती कर सकते हैं। स्काईडायविंग चिड़ियों के तरह खुले आसमान में उड़ना हर किसी की ख्वाइश है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते है तो पहुंच जाइये मैसूर। फ्लाइंग फॉक्स आपने काफी बार फिल्मों में देखा होगा की एक रस्सी को दो पहाड़ों के बीच बांध दिया जाता है जिसके बाद उसके सहारा नदी क्रॉस करनी होती..क्या आपको ये बेहद इंट्रेस्टिंग लगता है और ख्वाइश है कुछ ऐसा ही करने की तो बस आपको पहुंचना है केरला। जहां अप इस रोपवे का जबरदस्त मजा ले सकते है। सतपुरा पहाड़-मध्यप्रदेश अगर आपको रॉक क्लाइम्बिंग का शौक है सतपुरा आपके लिए बेस्ट प्लेस है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग के साथ और भी स्पोर्ट्स एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं। ऋषिकेश- बंजीजम्पिंग पैराग्लाइडिंग-पैरासैलिंग के बस बंजीजम्पिंग एक और बेहद ही एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसे करना हर किसी की बात नहीं है। अगर आप जिगर वाले है तो ऋषिकेश में बंजीजम्पिंग करना बिल्कुल भी ना भूले। आप यहां बंजीजम्पिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। स्कूबा डायविंग स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं। फ्लाइंग फॉक्स एक बेहद ही इंट्रेस्टिंग गेम है..जिसे आप केरला में

स्कूबा डायविंग
स्कूबा डायविंग सबके लिए तो नहीं लेकिन उन लोगो को जरुर करनी चाहिए जिन्हें स्विमिंग आती है, ये एक बेहद ही दिलचस्प चीज है, जिसे जिन्दगी में हर किसी को करनी चाहिए। स्कूबा डायविंग के लिए आप गोवा, अंडमान निकोबार जा सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X